Advertisement

NEWSWRAP: कोरोना के खिलाफ जंग में मुस्कुराने का वक्त? पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर एड्रियन हिल ने कहा कि हमने ट्रायल के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी थी उन्हें अबतक अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी है. इसके लिए हमने वन डोज का तरीका अपनाया है. ये सब देखकर हम मुस्करा सकते हैं और साल के अंत तक जश्न मना सकते हैं.

कोरोना वैक्सीन पर काम जारी कोरोना वैक्सीन पर काम जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

कोरोना के खिलाफ जंग के बीच एक और अच्छी खबर आई है. कोरोना के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही एस्ट्राजेंका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाई गई वैक्सीन ट्रायल के दौरान 90 फीसदी सुरक्षा देने में कामयाब रही है. इसके लिए प्रयोग के दौरान पहले वैक्सीन की आधी डोज दी गई, इसके लगभग एक महीने बाद वैक्सीन की फुल डोज दी गई.  साथ ही पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1.क्या कोरोना के खिलाफ जंग में अब मुस्कुराने का वक्त आ गया? जानें क्या बोले ऑक्सफोर्ड के टॉप साइंटिस्ट

इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सिनलॉजिस्ट एड्रियन हिल से इस मुद्दे पर विस्तार से बात की. एड्रियन हिल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ह्युमन जेनेटिक्स के प्रोफेसर हैं.

2.इलाहाबाद हाई कोर्ट बड़ा का फैसला- सबको जीवनसाथी चुनने का अधिकार, नहीं दखल दे सकती सरकार

कथित लव जिहाद के खिलाफ यूपी में सख्त कानून बनाने की सरकार की तैयारियों के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है. अदालत ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का अधिकार है. कोर्ट ने कहा है कि कानून दो बालिग व्यक्तियों को एक साथ रहने की इजाजत देता है, चाहे वे समान या विपरीत सेक्स के ही क्यों न हों. 

Advertisement

3.जहानाबाद: नीतीश कुमार के सीएम बनते ही शख्स ने काट ली चौथी अंगुली, लोग हैरान


बिहार के जहानाबाद में एक युवक ऐसा है जो नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद हर बार अपनी एक अंगुली काटकर भगवान को चढ़ा देता है. जहानाबाद के अनिल शर्मा ने सोमवार को अपनी चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि नीतीश कुमार उनके पंसदीदा नेता हैं.

4.LPL: आफरीदी ने गॉल ग्लैडिएटर्स की बढ़ाई परेशानी, दो मैचों में खेलना तय नहीं

पाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद आफरीदी की सोमवार को श्रीलंका की फ्लाइट छूट गई, जिससे वह शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अपनी फ्रेंचाइजी गॉल ग्लैडिएटर्स के कम से कम पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.

5.ओवैसी बोले- वोटर लिस्ट में कैसे आया रोहिंग्या का नाम, क्या कर रहे हैं अमित शाह?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. रोहिंग्या मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या गृह मंत्री अमित शाह सो रहे थे? यह देखना उनकी जिम्मेदारी है कि कैसे रोहिंग्या मुस्लिमों का नाम वोटर लिस्ट में आ गया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement