Advertisement

'हमारे लिए सत्ता नहीं, साथ जरूरी...', NDA सांसदों की बैठक में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के 28 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की, इस दौरान महाराष्ट्र के एनडीए सांसद भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के एनडीए सांसदों को कहा कि जिन लोगों के सत्ता में रहकर गलत काम किए हैं, मैंने उनके टिकट भी काटे हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गलती के लिए माफी भी मांगी हैं.

पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की बैठक (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के 28 एनडीए सांसदों के साथ गरवी गुजरात भवन में बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस दौरान महाराष्ट्र के एनडीए सांसद भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के सांसदों को 2024 के चुनावी रण के लिए जरूरी मंत्र दिए साथ ही अपने विजन को सामने रखते हुए कहा कि, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (UBT) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, बीजेपी कांग्रेस की तरह अहंकारी नहीं है,  सत्ता से नहीं जाएगी.

Advertisement

'मैंने गलत लोगों के वोट काटे'
इस दौरान उन्होंने सांसदों को नसीहतें भी दीं. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के एनडीए सांसदों को कहा कि जिन लोगों के सत्ता में रहकर ग़लत काम किए हैं मैंने उनके टिकट भी काटे हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गलती के लिए माफ़ी भी माँगी हैं. कांग्रेस और शरद पवार ने परिवारवाद के कारण कई प्रतिभाशाली लोगों आगे नहीं बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 'जब पीएम बनने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने गया तो उन्होंने ने कहा पहली बार हुआ कि आपकी पार्टी ने आपको पीएम उम्मीदवार घोषित किया और आपके नाम पर पूर्ण बहुमत मिला.' 

कांग्रेस-एनसीपी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के एनडीए सांसदों को कहा कि जिन लोगों के सत्ता में रहकर गलत काम किए हैं, मैंने उनके टिकट भी काटे हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गलती के लिए माफी भी मांगी हैं. उन्होंने इस दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर भी निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि, कांग्रेस और शरद पवार ने परिवारवाद के कारण कई प्रतिभाशाली लोगों आगे नहीं बढ़ाया है. जब पीएम बनने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने गया तों उन्होंने ने कहा पहली बार हुआ कि आपकी पार्टी ने आपको पीएम उम्मीदवार घोषित किया और  आपके नाम पर पूर्ण बहुमत मिला.  

Advertisement

शिवसेना पर भी हुए हमलावर
पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि हमने शिवसेना से गठबंधन नहीं तोड़ा था उन्होंने तोड़ा था. 2014 से शिवसेना गठबंधन में रहते हुए उनके मुख्यपत्र सामना के द्वारा हमारी सरकार पर हमेशा प्रहार किए. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और भी जो दल एनडीए में शामिल होते हैं तों उनका स्वागत हैं. हमें एनडीए का विस्तार करना है. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के एनडीए सांसदों से कहा कि देश की यात्रा के लिए महाराष्ट्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है.

बिना नाम लिए ठाकरे पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जब शिवसेना बीजेपी सत्ता में एक साथ थे तब भी सामना में मेरी आलोचना होती थी. बिना वजह विवाद खड़ा किया जाता था. लेकिन हमने सहन किया कई बार हमने इसे हल्के में लिया. आप सत्ता में रहना चाहते हैं और आपको आलोचना भी करना है ये दोनों चीजें एक साथ कैसे हो सकती हैं? बिहार में कम संख्या के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद दिया गया. एकनाथ शिंदे आये और उन्हें मुख्यमंत्री का पद दिया. हमारे दोस्त हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हम साथ रहेंगे, सबका सम्मान होगा. बीजेपी कांग्रेस की तरह अहंकारी नहीं है इसलिए बीजेपी सत्ता से नहीं जाएगी.

Advertisement

'महाराष्ट्र-राजस्थान, चुनाव जीतना जरूरी'
देश की समृद्धि के लिए महाराष्ट्र का समृद्ध होना जरूरी है. तीनों पार्टियों को मिलकर काम करना चाहिए और सभी से जुड़ना चाहिए. इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान के सांसदों को भी संबोधित किया और कहा, राजस्थान में किसी भी सरकार के इतने खराब हालात नहीं रहे हैं जितने अभी हैं. भारत के विकास के लिए हमें राजस्थान चुनाव जीतना जरूरी है. हमारे लिए राजस्थान चुनाव जीतना जरूरी है. सभी को एक होकर मिलकर काम करने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि वह निजी तौर पर किसी भी वंशवादी राजनीति के खिलाफ हैं. वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के ख़िलाफ़ quit in india प्रोग्राम चलाएं. उन्होंने कहा कि, इंडिया कुछ नहीं हैं यूपीए का बदला हुआ नाम है. नई दुकान में समान पुराना है.  

2024 के लिए तैयारी शुरू
बता दें कि, बीजेपी-एनडीए ने 2024 के लिए चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक्टिव मोड में आ गया है. इसकी कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. पीएम मोदी एनडीए के सांसदों से मुलाकात का सिलसिला 31 जुलाई से सोमवार से शुरू की है. इसी क्रम में पहले वह पश्चिम यूपी के सांसदों के साथ बैठक की थी और इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने महाराष्ट्र-राजस्थान के एनडीए सांसदों के साथ बैठक की है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement