Advertisement

PM Mementos: 51 लाख का बैडमिंटन रैकेट, 50 लाख का काशी विश्वनाथ मॉडल, जानें कितने में बिके PM के गिफ्ट्स

2 अक्टूबर से शुरू हुई नीलामी खत्म हो गई है. थॉमस कप विजेता के. श्रीकांत द्वारा हस्ताक्षरित एक बैडमिंटन रैकेट की इस साल सबसे अधिक 51 लाख रुपये बोली मिली. इसके अलावा सीएम योगी द्वारा पीएम को तोहफे में दिए गए काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल को 50 लाख रुपये की बोली मिली.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों की चौथी वार्षिक नीलामी बुधवार को खत्म हो गई. थॉमस कप विजेता के. श्रीकांत द्वारा हस्ताक्षरित एक बैडमिंटन रैकेट की इस साल सबसे अधिक 51 लाख रुपये बोली मिली. नीलामी की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू हुई थी. 

नीलामी वेबसाइट पर बैडमिंटन रैकेट के लिए लिखा है, 'थैंक यू सर फॉर योर सपोर्ट'. इसे ब्लैक वेलवेट स्लिंग बैग के अंदर संरक्षित मार्कर के साथ लिखा गया है. इसकी शुरुआती बोली 5 लाख रुपये थी. इस साल की नीलामी में ओलंपिक और पैरालंपियन में पदक जीतने वाले स्पोर्ट्स के सामान के साथ अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति शामिल थी.  

Advertisement

बैडमिंटन रैकेट के बाद सबसे ज्यादा बोली टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता मनीष नरवाल द्वारा ऑटोग्राफ की गई एक टी-शर्ट को मिली. वेबसाइट के मुताबिक, इसकी बोली की शुरुआत 10 लाख रुपये से शुरू हुई थी और 50,25,000 रुपये पर खत्म हुई. यह टी-शर्ट भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत की पैरालंपिक समिति के लोगो के साथ एक सफेद और नीले रंग की है. टी शर्ट पर मनीष नरवाल का ऑटोग्राफ है, जिसे बड़े-बड़े अक्षरों में किया गया है.  

इसके बाद तीसरे नंबर पर पैरा-पावरलिफ्टर्स सुधीर, मनप्रीत कौर और परमजीत कौर द्वारा ऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट को तीसरी सबसे बड़ी बोली मिली. इसकी बोली 5 लाख रुपये से शुरू हुई और 50,20,000 रुपये पर खत्म हुई. 

पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक हासिल किया था. टी-शर्ट पर पैरा पावरलिफ्टर्स मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने भी ऑटोग्राफ किया है, जिन्होंने प्योंगटेक 2022 एशिया ओशिनिया ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. 

Advertisement

50 लाख की बिके मुक्केबाजी ग्लव्स

टी-शर्ट के बाद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत ज़रीन और आईबीए पदक विजेता मनीषा मौन और परवीन हुड्डा द्वारा हस्ताक्षर किए गए मुक्केबाजी दस्ताने की एक जोड़ी ने ₹50 लाख प्राप्त किए. इसकी बोली 5 लाख रुपये से शुरू हुई थी.  

काशी विश्वनाथ मॉडल की 50 लाख की बोली

काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को भेंट किए गए काशी विश्वनाथ मंदिर का एक मॉडल भी 50 लाख में बेचा गया. इसकी बोली ₹16,200 से शुरू हुई थी. यह एक संशोधित मंदिर का मॉडल है. इसमें मुख्य प्रवेश द्वार, मंडप और गर्भ गृह को नवीकृत स्थापत्य प्रतिष्ठानों के साथ उकेरा गया है. इसमें काल भैरव, कार्तिकेय, अविमुक्तेश्वर, विष्णु, गणेश, शनि, शिव और पार्वती जैसे परिवार देवताओं के छोटे मंदिरों को भी तराशा गया है.  

श्री गणेश की मूर्ति की सबसे कम बोली

इस नीलामी में सबसे कम बोली कर्नाटक के श्री विनायक देवारू मंदिर की भगवान गणेश की मूर्ति की लगी, जोकि सिर्फ 100 रुपये थी. बीते साल नीलामी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की भाला सबसे ऊपर थी, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये थी. नीलामी की गई 1,300 से अधिक वस्तुओं के लिए कुल ₹16 करोड़ से अधिक का संग्रह किया गया था. वार्षिक नीलामी की आय सरकार की 'नमामि गंगे' पहल पर जाती है. इसे जून 2014 में शुरू किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement