Advertisement

Hat Trick Minister! मोदी के खास, लगातार तीन बार जीत चुके चुनाव... जानें- कौन हैं जितेंद्र सिंह जो बने मंत्री

2019 की मोदी कैबिनेट में डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री का पद भी संभाला है. इस बार उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 

डॉ. जितेंद्र सिंह डॉ. जितेंद्र सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. पीएम मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ली है. इस दौरान शपथ लेने वालों में डॉ. जितेंद्र सिंह भी हैं. उन्हें इस बार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत हासिल की थी. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के लाल सिंह को 1.24 लाख से अधिक वोटों से हराया था. वह इससे पहले 2014 और 2019 में भी इसी सीट से जीत चुके है.

जितेंद्र सिंह 2014 और 2019 में भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे. 67 साल के जितेंद्र के पास इन दोनों कार्यकाल में अलग-अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी रही है. 

2019 की मोदी कैबिनेट में डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री का पद भी संभाला है. 

जितेंद्र सिंह ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भी उधमपुर सीट से ही जीत दर्ज की थी. इस तरह वह इस बार उधमपुर सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. 2014 में उन्होंने इस सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हरा चुके हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को मात दी थी. 

Advertisement

कौन हैं डॉ. जितेंद्र सिंह?

जितेंद्र सिंह का जन्म जम्मू के हिंदू डोगरा राजपूत परिवार में छह नवंबर 1956 को हुआ था. उनके परिवार का ताल्लुक डोडा जिले के मरमट क्षेत्र से है. 

नेता के अलावा वह पेशे से डॉक्टर भी हैं. उन्होंने डायबिटीज और एंडोक्रिनोलॉजी के क्षेत्र में काफी काम किया है. वह डॉक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेसर और सलाहकार भी हैं. वह लेखक भी हैं. वह अखबारों में कॉलम लिखने के साथ-साथ राष्ट्रीय वैज्ञानिक मधुमेह कमेटी और मधुमेह की रिसर्च सोसाइटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

जितेंद्र सिंह ने चेन्नई के स्टैनली मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू से एमडी की डिग्री ली. वह 'डायबिटीज मेड ईजी' सहित आठ किताबें लिख चुके हैं. 

2024 के चुनाव में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक, जितेंद्र सिंह के पास 8.59 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. उनके ऊपर एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement