
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं. नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. केंद्र की सत्ता में एनडीए के सात साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर बधाई दी है.
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सात साल पूरे होने पर मोदीजी को हार्दिक बधाई और समस्त एनडीए परिवार को शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे. हमारे करोड़ों कार्यकर्ता आज एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके बाद एक और ट्वीट किया.
नड्डा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा. उन्होंने आगे लिखा कि आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित और वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है.
शाह ने दिया ऐतिहासिक सुधारों का उदाहरण
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण सात साल पूरे होने पर मोदीजी का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि इन सात वर्षों में पीएम मोदी ने एक ओर देशहित को सर्वोपरि रखकर अपने दृढ़ संकल्प और कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया.
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पिछले सात साल से देश की जनता ने पीएम मोदी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है. इसके लिए देशवासियों को नमन करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर भारत की विकासयात्रा को अविरल जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे, ये हैं सात बड़ी उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी एनडीए की सरकार के सात साल पूरे होने पर बधाई दी है. जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि सात साल देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए जो कार्य हुए हैं, उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि आज यह दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जावड़ेकर ने अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने पड़ोस में होने वाले कार्यक्रम में सहभागी बनें.
मोदी सरकार की 7 उपलब्धियां
साल 2014 में अच्छे दिन के वादे के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में अपने फैसलों से राजनीति की दिशा भी बदली और विकास को गति भी दी. पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने जनकल्याण की दिशा में कई बेहतर कदम उठाए. इस दौरान भारतीय सेना का पराक्रम भी दुनिया ने देखा.
ये भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 2 साल में कितना बदला देश का राजनीतिक नक्शा
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक देश एक टैक्स से लेकर गरीब सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की तो वहीं जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने से लेकर आतंकवाद पर नकेल कसने तक का कार्य किया. सरकार ने इन सात सालों में अल्पसंख्यकों को लेकर भी कई फैसले किए. सरकार ने हज यात्रा के लिए सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया और तीन तलाक के खिलाफ भी कानून बनाया.
बैंकिंग के लिए भी किए साहसी फैसले
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर भी साहसी फैसले लिए और 10 सरकारी बैंकों का बड़े बैंकों में विलय किया. सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी कदम बढ़ाया. इसके अलावा पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार में दुनिया के कई देशों के साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए. पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में ही 50 से अधिक देशों का दौरा किया. दूसरे कार्यकाल के दौरान भी पीएम ने 11 देशों का दौरा किया.