PM Modi Nepal Visit: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल दौरे पर पहुंचे थे. शाम 5 बजे मोदी नेपाल से लौटे और कुशीनगर पहुंचे. यहां मोदी बुद्ध मंदिर में पूजा की. इससे पहले मोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की. दोनों ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. पीएम अब लखनऊ पहुंच गए हैं. वे यहां सीएम योगी के आवास पर यूपी के मंत्रियों के साथ मीटिंग की.
पीएम मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग खत्म हो गई है. ये मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली. इस दौरान मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों को गुड गुवर्नेंस के टिप्स दिए.
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की. ये बैठक काफी देर तक चली. अब सभी लोग डिनर करने पहुंच रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में सीएम आवास पर योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की और बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया और कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम के साथ ग्रुप फोटो भी लिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थीं. योगी ने ट्वीट कर कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. वे यहां योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और सुशासन का मंत्र देंगे. पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम समेत 12 कैबिनेट मंत्रियों ने अगुवाई की. पीएम आज नेपाल के दौरे पर गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने कुशीनगर में बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर लुंबिनी आने के लिए नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. मेरा मानना है कि भगवान बुद्ध के जन्मस्थान के लिए आपकी विशेष तीर्थयात्रा ने हमारी दोस्ती और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महाननिर्वाण स्तूप में पूजा-अर्चना की.
PM मोदी बुद्ध परिनिर्वाण मंदिर पहुंच गए हैं. वे यहां मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन करेंगे.
मोदी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये केंद्र भारत और नेपाल के बीच बौद्ध धर्म के साझा संबंधों को मजबूत करेगा. यह भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और महान आदर्शों को भी लोकप्रिय बनाएगा.
मोदी ने नेपाल से लौटने के बाद ट्वीट किया और लिखा- लुंबिनी मठ में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज और नेपाल के बीच सीखने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ आधारशिला रखने का अवसर मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट उतरे. थोड़ी देर में महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचेंगे. पीएम मोदी सड़क मार्ग से बुद्ध मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर परिसर में इलेक्ट्रिक गाड़ी से जाएंगे. वहां भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का पूजन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में बुद्ध जयंती समारोह में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत नेपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुम्बिनी तक ये पवित्र स्थान हमारी सांझी विरासत और सांझी मूल्यों का प्रतीक है. हमें इस विरासत को साथ मिलकर विकसित करना है और आगे समृद्ध भी करना है.
मोदी ने कहा कि गुजरात के वडनगर में जिस स्थान पर मेरा जन्म हुआ, वो सदियों पहले बौद्ध शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र था. आज भी वहां प्राचीन अवशेष निकल रहे हैं जिनके संरक्षण का काम जारी है. वैशाख पूर्णिमा का दिन लुम्बिनी में सिद्धार्थ के रूप में बुद्ध का जन्म हुआ. इसी दिन बोधगया में वो बोध प्राप्त करके भगवान बुद्ध बने और इसी दिन कुशीनगर में उनका महापरिनिर्वाण हुआ.
पीएम ने कहा कि एक ही तिथि, एक ही वैशाख पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जीवन यात्रा के ये पड़ाव केवल संयोग मात्र नहीं था. बुद्ध मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण हैं. बुद्ध बोध भी हैं, और बुद्ध शोध भी हैं. बुद्ध विचार भी हैं, और बुद्ध संस्कार भी हैं. नेपाल यानि दुनिया की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को सहेज कर रखने वाला देश है.
मोदी ने कहा कि नेपाल में लुम्बिनी म्यूजियम का निर्माण भी दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है. और आज हमने लुम्बिनी Buddhist University में डॉ. अम्बेडकर Chair for Buddhist Studies स्थापित करने का भी निर्णय लिया. आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी.
मोदी ने कहा कि जनकपुर में मैंने कहा था कि 'नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं.' मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं. मायादेवी मंदिर में दर्शन का जो अवसर मुझे मिला, वो भी मेरे लिए अविस्मरणीय है. वो जगह, जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहां की ऊर्जा, वहां की चेतना, ये एक अलग ही अहसास है.
लुम्बिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुम्बिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया.
माया देवी मंदिर में पीएम मोदी ने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की. इसके साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की है. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नेपाल के शानदार लोगों के बीच में आकर बेहद खुश है. इसके बाद पीएम मोदी पीएम देउबा के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसमें पनबिजली परियोजना, विकास और कन्क्टिविटी शामिल है.
पढ़ें - लुम्बिनी का भगवान बुद्ध से क्या है कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां से वह नेपाल के लुम्बिनी जाएंगे.
लुंबिनी और कुशीनगर के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधा लखनऊ पहुंचेंगे आज शाम 6:00 बजे वह 5 कलिदास मार्ग आएंगे जहां योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के सभी मंत्रियों के साथ उनके डिनर का कार्यक्रम है.
सीएम योगी के आवास पर ये दूसरी बार डिनर का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 2017 में यानी पहले कार्यकाल में सरकार बनने के बाद भी प्रधानमंत्री के लिए डिनर का आयोजन किया गया था जिसमें मंत्रियों के साथ साथ विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया गया था जिसमें मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव भी बुलाए गए थे लेकिन सिर्फ मुलायम सिंह यादव जी आए थे.
नेपाल से वापसी में पीएम मोदी कुशीनगर जाएंगे.
- शाम 4.05 पर मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- शाम 4.20 पर महापरिनिर्वाण स्तूप जाएंगे
रात को मोदी लखनऊ जाएंगे. यहां वह सीएम योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों से मीटिंग भी करेंगे. यह मुलाकात सीएम योगी के आवास पर होगी. मोदी इस मीटिंग में यूपी के मंत्रियों को सरकार की प्राथमिकताएं और सुशासन के बारे में बताएंगे. योगी सरकार 2.0 के मंत्रियों से पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी.
- सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी लुम्बिनी पहुंच जाएंगे.
- 10.20 पर मोदी मायादेवी मंदिर जाएंगे
- 11 बजे करीब Buddhist culture & heritage सेंटर के शिलान्यास में शामिल होंगे
- 12.20 पर द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे
- दोपहर 2 बजे करीब बुद्ध जयंती कार्यक्रम को संबोधित करेंगे