Advertisement

'भारत हर संभव मदद के लिए तैयार...', म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप पर बोले PM मोदी

स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे आए भूकंप का असर दूर-दूर तक महसूस किया गया, भारत, चीन, थाईलैंड और बांग्लादेश में कई जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बर्मी शहर सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप प्रभावित देशों को मदद की घोषणा की है (फाइल फोइल) पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप प्रभावित देशों को मदद की घोषणा की है (फाइल फोइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

म्यांमार में आज शुक्रवार को आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंपों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देश और थाईलैंड से संपर्क किया, सहायता का आश्वासन दिया और सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है." 

Advertisement

स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे आए भूकंप का असर दूर-दूर तक महसूस किया गया, भारत, चीन, थाईलैंड और बांग्लादेश में कई जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बर्मी शहर सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

कई वीडियो में लोगों को इमारतों और शॉपिंग मॉल से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि इमारतें हिंसक रूप से हिल रही थीं.

चूंकि भूकंप के झटके 900 किलोमीटर दूर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में महसूस किए गए, इसलिए थाई प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने शक्तिशाली भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक बैठक के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement