Advertisement

जम्मू-कश्मीर: PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, धारा 370 हटने के बाद पहली बार इतना बड़ा जमावड़ा

साल 2019 में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर के संबंध में इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- पीआईबी) पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- पीआईबी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंचीं
  • लद्दाख मसले पर भी हो सकती है चर्चा
  • कांग्रेस भी बैठक में होगी शामिल

जम्मू कश्मीर की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश के भविष्य को लेकर पीएम मोदी आज राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक करेंगे.केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 14 नेताओं को इस बैठक के लिए बुलावा भेजा गया है. बुलाए गए नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल हैं. 

इस मीटिंग में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे. संभावना है कि अजीत डोभाल भी मीटिंग मेें मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा होम सेक्रेटरी और पीएमओ के कुछ अधिकारी भी मीटिंग का हिस्सा रहेंगे.

Advertisement

साल 2019 में पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर के संबंध में इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम हो रहा है. केंद्र ने जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा भी छीन लिया था और इसे केंद्र  शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया था.

क्लिक करें- Jammu में जलाए गए Mehbooba Mufti के पोस्टर, लगे- Pakistan जाओ के नारे

राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए बैठक
रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार ने इस सर्वदलीय बैठक को केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए बुलाया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर को डाउनग्रेड कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है फिर भी यहां एक विधायिका है. जम्मू कश्मीर में साल 2018 में बीजेपी के पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद से सरकार नहीं बनी है. महबूबा मुफ्ती पीडीपी की प्रमुख हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा हो सकती है. यहां साल 2019 में लोकसभा चुनाव और 2020 में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए गए थे.

Advertisement

परिसीमन अभ्यास के तौर तरीकों पर भी चर्चा संभव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराना आसान काम नहीं है.जम्मू कश्मीर को विभाजित किया गया है इस वजह से जम्मू-कश्मीर को एक परिसीमन अभ्यास से गुजरना होगा जिसमें विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं फिर से खींची जाएंगी और कुछ नए निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाएंगे. इस परिसीमन अभ्यास के तौर-तरीकों पर भी बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है.
 

बैठक में शामिल होंगी ज्यादातर पार्टियां
कश्मीर की स्थिति के अलावा, बैठक में अफगानिस्तान से अमेरिका की सेना को वापस बुलाना और लद्दाख में चीनी सेना की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ये मुद्दे जम्मू कश्मीर पर भी असर डालते हैं.  कश्मीर की ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इस बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. जिसमें पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD)भी शामिल होगी. नेशन कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पांच पार्टियों वाला PAGD भी पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक में शामिल होगा.

महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंचीं
पीएम मोदी को साथ सर्वदलीय बैठक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंच चुकी हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह सर्वदलीय बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर को फिर से विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठाएंगी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति बिना विशेष राज्य का दर्जा दिए बिना बहाल नहीं की जा सकती.

Advertisement

कांग्रेस भी होगी बैठक में शामिल
पिछले साल पीएजीडी के गठन के बाद ही इससे बाहर निकलने वाली कांग्रेस ने भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जीए मीर और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संग हुई एक बैठक के दौरान लिया गया था.

पीएम की बैठक से पहले तीन आतंकी वारदात 
पीएम मोदी के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी हमले हुए. पहली घटना शोपियां में हुई जहां सुरक्षाबलों ने एक  आतंकी  को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं दूसरी घटना पुलवामा में हुई जहां मेन स्क्वायर पर पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीमपर  आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. तीसरी घटना यह रही कि श्रीनगर में एक आम नागरिक को  एक अज्ञात बंदूकधारी ने मौत के घाट उतार दिया. इस बैठक के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement