Advertisement

जीवन में RSS की भूमिका और समाज में योगदान.... कुछ देर में रिलीज होगा PM मोदी और लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट

आज यूएस पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज किया जाएगा. इस तीन घंटे की चर्चा में पीएम मोदी ने आरएसएस की भूमिका और समाज के प्रति इसके योगदान पर विस्तार से बात की है.

लेक्स फ्रिडमैन, पीएम मोदी लेक्स फ्रिडमैन, पीएम मोदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के बीच हुए तीन घंटे लंबे और 'शानदार' पॉडकास्ट बातचीत को आज शाम को रिलीज किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि इस पॉडकास्ट में पीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की उनके जीवन में अहम भूमिकाओं और समाज में इसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की है. प्रधानमंत्री का एक लंबा जीवन आरएसएस में गुजरा है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने शेयर किया कि यह चर्चा उनके जीवन की सबसे अहम चर्चाओं में से एक रही है. उन्होंने कहा, "यह वास्तव में एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मैंने अपने बचपन की यादों, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा की है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तीन घंटे की शानदार चर्चा', पीएम मोदी से बातचीत के बाद बोले विदेशी पॉडकास्टर Lex Fridman

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने आरएसएस पर विस्तार से बात की!

सूत्रों की मानें तो इस पॉडकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अपने जीवन का एक व्यक्तिगत पहलू साझा किया, बल्कि आरएसएस के सामाजिक योगदान और उसकी शिक्षाओं के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट को देखने और बातचीत का हिस्सा बनने की भी अपील की.

यह भी पढ़ें: पुतिन ने PM मोदी, डोनाल्ड ट्रंप सहित इन वैश्विक नेताओं को कहा शुक्रिया, यूक्रेन संग युद्धविराम पर जताई सहमति!

"3 घंटे का शानदार पॉडकास्ट"

लेक्स फ्रिडमैन ने भी इस पॉडकास्ट की जानकारी एक एक्स पोस्ट में दी. उन्होंने लिखा, "मैंने नरेंद्र मोदी के साथ एक शानदार 3 घंटे की पॉडकास्ट में बातचीत की. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक थी."

Advertisement

पीएम मोदी का पॉडकास्ट 5.30 बजे रिलीज होगा

पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मैसेज के बाद से इस पॉडकास्ट का इंतजार बढ़ गया है. इस पॉडकास्ट को शाम 5.30 बजे रिलीज किया जाएगा, जिसे आप लेक्स फ्रिडमैन और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement