Advertisement

'कांग्रेस को जनता नकार रही है, लताड़ रही है, हमारा रास्ता ही सच्चा सेक्युलरिज्म', राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसी कार्यशैली को लेकर आ रहे हैं, जो देश में मेरा-तेरा अपना पराया मिटाने वाला रास्ता, सेचुरेशन तक पहुंचने का मतलब भेदभाव की सभी गुजांइशें खत्म करना. जब भेदभाव रहता है तो करप्शन को भी संभावना रहती है.

राज्यसभा में भाषण देते हुए पीएम मोदी राज्यसभा में भाषण देते हुए पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जब सरकार की मशीनरी का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचने का हो, तो भेदभाव पक्षपात टिक ही नहीं सकता. इसलिए हमारा सेवा अभियान सोशल जस्टिस, सामाजिक न्याय इसका बहुत बड़ा सशक्त माध्यम है. यही सामाजिक न्याय की असली गारंटी है. यही सच्ची पंथनिरपेक्षता है. हम देश को विकास का ये मॉडल दे रहे हैं. जिसमें हितधारक सबको उनके हक मिले. देश हमारे साथ है. कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है. लेकिन वो अपनी साजिश से बाज नहीं आते हैं. जनता देख रही है और हर मौके पर सजा भी दे रही है.  

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसी कार्यशैली को लेकर आ रहे हैं, जो देश में मेरा-तेरा अपना पराया मिटाने वाला रास्ता, सेचुरेशन तक पहुंचने का मतलब भेदभाव की सभी गुजांइशें खत्म करना. जब भेदभाव रहता है तो करप्शन को भी संभावना रहती है. इसलिए हम तुष्टिकरण की आशंकाओं को खत्म कर रहे हैं.
 

पीएम मोदी के भाषण शुरू करते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसको लेकर पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का व्यवहार, देश को निराश करने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रवृत्ति को यही कहूंगा कि कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल. जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल. मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा.  

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जन खड़गे के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी शिकायत थी कि बुनियाद हमनने बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है. जब मैं 2014 में आया और बारीकी से चीजों को देखा तो मुझे नजर आया, 60 साल में कांग्रेस परिवार ने गड्ढे ही गढ़े कर दिए थे. जब वो गड्डे खोद रहे थे तो उन्होंने 6 दशक बर्बाद कर दिए थे. उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश सफलता के शिखर को छू रहे थे और आगे बढ़ रहे थे. पीएम ने कहा कि पंचायत से संसद तक उनकी दुनिया चलती थी. उन्होंने ऐसी कार्यसैली विकसित की, जिसके कारण एक भी चुनौती का परमानेंट सॉल्यूशन करने का नहीं सोचा, सूझा ना प्रयास किया.
 

Advertisement

पीएम ने बुधवार को लोकसभा में दिया था भाषण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में 88 मिनट लंबा भाषण दिया था. इसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर व्यंग कसते हुए पीएम ने कहा कि कल उन्हें अच्छी नींद आई होगी और उनके समर्थक उनके भाषण के बाद बहुत उछल रहे थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने जब ये बात कही, तब राहुल गांधी सदन में नहीं आए थे. 

राहुल गांधी ने पूछे थे कई सवाल 

बता दें कि राहुल गांधी ने बीते मंगवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि गौतम अडानी को भारत में और विदेशों में काम के कॉन्ट्रैक्ट इसलिए मिल जाते हैं क्योंकि वो पीएम मोदी के करीबी हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर सवाल दागा था कि पीएम मोदी के विदेश दौरे में अडानी कितनी बार साथ गए? उन्होंने पूछा कि आपके कितने दौरों के दौरान अडानी गए? आपके कितने दौरे के बाद अडानी उस देश के दौरे पर गए और कितने देशों में आपके दौरे के बाद अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement