Advertisement

बस्तर में पीएम मोदी की रैली, AAP का चुनावी कैंपेन लॉन्च... 'चुनाव दिनभर' के 5 बड़े अपडेट्स

सोमवार को एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस के सांसद जांच एजेंसियों के खिलाफ चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए तो वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन लॉन्च किया जिसमें केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा केंद्र में रखा गया है.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया कि आने वाले 5 साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी. ताकी गरीबों का पैसा बचता रहे. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों से क्या कहेगा? सोमवार को एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस के सांसद जांच एजेंसियों के खिलाफ चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए तो वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन लॉन्च किया जिसमें केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा केंद्र में रखा गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइल हो चुकी है. पढ़िए 8 अप्रैल की प्रमुख चुनावी खबरें.

Advertisement

'85 पैसे मार लेने वाला वो कौन सा पंजा था', बस्तर में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'आने वाले 5 साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी. ताकी गरीबों का पैसा बचता रहे.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी. भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है. क्योंकि इसमें गरीब का हक ही मारा जाता है. कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे. यह मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने ही कहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है.'

Advertisement

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पता है कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ने आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा है. गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो जो ये 19 लाख नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों से क्या कहेगा? मैं कुछ दिन पहले वायनाड गई थी और जानकारी मिली कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया है. कल एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को इसलिए चुना क्योंकि राहुल गांधी कहते हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं तो फिर अमेठी की वफादारी का क्या होगा?

EC दफ्तर के बाहर टीएमसी का धरना, जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदलने की मांग, हिरासत में लिए गए सांसद 

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर 24 घंटे के विरोध प्रदर्शन और धरने का ऐलान किया. टीएमसी सांसदों ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के वर्तमान प्रमुखों को हटाने की मांग की. चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने वाले 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष समेत अन्य शामिल हैं. पुलिस ने धरने पर बैठे सांसदों को हटाने का प्रयास किया और सभी को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का कैंपेन लॉन्च

AAP नेता संजय सिंह, गोपाल राय औप संदीप पाठक ने सोमवार को कैंपेन की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के कैंपेन का नाम 'जेल का जवाब वोट से' है. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा, 'अपने दुख और दर्द को अपने सीने में रखें और जिस दिन चुनाव होगा, उस दिन जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा. अपने भाई बंधु रिश्तेदार हर किसी को बताएं कि केजरीवाल को दिल्ली में मजबूत करना जरूरी है.' गोपाल‌ राय ने आगे कहा कि दिल्ली का चुनावी अभियान केजरीवाल से मोहब्बत करने वालों पर जिम्मेदारी है. आज तानाशाह सरकार ने उन्हें (केजरीवाल) को उठाकर तिहाड़ जेल भेजा है. अब हम दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है कि उनके मान सम्मान और उनके काम को पीछे नहीं हटने देंगे. जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उनके साथ मिलकर 25 मई को इस आंदोलन की पूर्णाहुति होगी.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गठबंधन फाइनल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है. एक तरफ बीजेपी 400 प्लस का दावा कर रही है तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी के विजय रथ रोकने के लिए गठबंधन करने में जुटी हैं. इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों पर भी INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसको लेकर सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइल हो चुकी है और इसकी घोषणा सोमवार को कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement