
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 14 देशों ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है. गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में ये जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये भी बताया कि पीएम मोदी को 2018 में संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार भी मिला है.
उन्होंने कहा, ''2014 से भारत के प्रधानमंत्री को 14 देशों का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार और संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार मिला है.भारत के प्रधान मंत्री को सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करना द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उनकी राजनेता कौशल और नेतृत्व की स्पष्ट मान्यता है."
उन्होंने कहा, "यह पीएम के नेतृत्व में भारत की मान्यता को भी दर्शाता है, जिसमें विश्व मंच पर ग्लोबल साउथ को आवाज देना और मानवता के सामने आने वाले मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संबोधित करना शामिल है."
मंत्री ने मोदी को दिए गए कई उल्लेखनीय पुरस्कारों की सूची दी, जिनमें निम्नलिखित पुरस्कार शामिल हैं.
जुलाई 2023: फ्रांस ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया.
जून 2023 : मिस्र में ऑर्डर ऑफ द नाइल सम्मान से सम्मानित किया गया.
मई 2023: पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित हुए.
मई 2023: फिजी में पीएम मोदी कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किए गए.
मई 2023: पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
2021: भूटान ने ड्रुक ग्यालपो से पीएम मोदी को सम्मानित किया.
2020: अमेरिका ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित किया.
2019: बहरीन द्वारा किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से पीएम मोदी का सम्मान हुआ.
2019: मालदीव ने भी ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया.
2019: रूस ने ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार से पीएम मोदी को सम्मानित किया.
2019: पीएम मोदी यूएई द्वारा ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड से सम्मानित हुए.
2018: ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवॉर्ड से पीएम मोदी सम्मानित हुए.
2016: मोदी को अफगानिस्तान द्वारा स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2016: सउदी अरब द्वारा ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद से पीएम को नवाजा गया था.