Advertisement

'देश की लोकतांत्रिक यात्रा में ये निर्णायक क्षण', संसद से महिला आरक्षण बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी

महिला आरक्षण बिल के लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ ही हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत कर रहे हैं.

महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों से पास होने के बाद PM मोदी ने देश को बधाई दी (फाइल फोटो- पीटीआई) महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों से पास होने के बाद PM मोदी ने देश को बधाई दी (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

लोकसभा में पारित होने के बाद महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम आज राज्यसभा में भी पास हो गया. इस बिल के पक्ष में 215 वोट डाले गए. इस बिल के विरोध में एक भी सांसद ने वोट नहीं डाला. दोनों सदनों से बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण. 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ ही हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. यह महज एक विधान नहीं है, बल्कि यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश को बनाया है, भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है. हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए.

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां चाह, वहां राह. समतामूलक शासन की राह पर आज राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल हुआ है. बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके पीएम मोदी ने दुनियाभर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का एक शक्तिशाली संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई.

Advertisement

बीजेपी नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सभा में आज महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने से भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है. महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा और उड़ान देने वाले इस कदम के लिए मैं पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं. यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है. भारत की 140 करोड़ जनता को बहुत बधाई.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नए संसद भवन के लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. आज एक राष्ट्र के रूप में हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. संसद के दोनों सदनों द्वारा 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के पारित होने के साथ हम हमारी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. हमारी नारी शक्ति ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है, और अब यह जरूरी है कि वे कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और हमारे देश के अमृत विकास में योगदान दें. यह विधेयक न केवल विधायिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा. मैं महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महाकाव्य में एक नया अध्याय. भारतीय संसद के दोनों सदनों से नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना एक महत्वपूर्ण अवसर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये उपलब्धि एक ऐसे राष्ट्र की अदम्य भावना का प्रमाण है जहां प्रगति की कोई सीमा नहीं है और समानता एक ऐसे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है, जहां हर आवाज, लिंग की परवाह किए बिना, सत्ता के हॉल में गूंजती है. इस ऐतिहासिक विधेयक के साथ भारत सभी के लिए अधिक समावेशी और न्यायसंगत भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement