Advertisement

मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोगों की तस्वीरों पर PM मोदी ने जताई नाराजगी, जानें क्या बोले?

कोरोना की दूसरी लहर की गति धीमी पड़ने के बाद लोगों की लापरवाही की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

पीएम मोदी पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • मोदी बोले- लापरवाही की कोई जगह नहीं
  • सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोगों की तस्वीरों पर मोदी की नाराजगी

कोरोना काल (Corona Second Wave) की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद कई जगहों पर भीड़ बढ़ गई है. बीते दिनों कई जगहों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने वाले कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे थे. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने गुरुवार को आयोजित की गई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसका जिक्र किया है. पीएम मोदी कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. एक भी गलती का दूरगामी प्रभाव होगा और यह गलती महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती है.

Advertisement

'कोरोना का खतरा अभी टला नहीं'

मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के अगले दिन नई टीम से बात करते हुए पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई पूरे जोश के साथ निरंतर टीकाकरण अभियान और हाई टेस्टिंग के साथ चल रही है. कोविड संक्रमण की संख्या में कमी आने की वजह से लोग बाहर जाना चाह सकते हैं. लेकिन सभी को यह याद रखना चाहिए कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कई अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. वायरस भी म्यूटेट हो रहा है. एजेंसी के अनुसार, सूत्रों की मानें तो बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से हम सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों और बिना मास्क या बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियोज देख रहे हैं. यह अच्छा नहीं है. इससे हमें डरना चाहिए.''

Advertisement

'लोगों से सावधानी बरतने को कहना चाहिए'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा कि उनका उद्देश्य भय पैदा करना नहीं, बल्कि लोगों से हर संभव सावधानी बरतने का अनुरोध करना होना चाहिए ताकि आने वाले समय में देश इस महामारी से निकल सके. उन्होंने मंत्रियों से समय पर दफ्तर पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को अपने मंत्री पद के काम में लगाने के लिए कहा. पीएम मोदी ने बैठक में यह भी कहा कि मंत्रियों का पूरा ध्यान वंचित लोगों की मदद करने पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए मंत्री पुराने मंत्रियों से मिल सकते हैं और उनके अनुभव से सीख सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी करने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: ना कोरोना की चिंता..ना नियमों का डर! मसूरी के झरने में नहाते सैकड़ों लोगों का वीडियो वायरल

तस्वीरें दिखा सरकार ने किया था लोगों को आगाह

कुछ महीनों के बाद कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. सरकार और एक्सपर्ट्स लोगों से जरूरत के अनुसार ही घरों से बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के लिए कहा था.   

Advertisement

ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने कहा था कि हिल स्टेशन जा रहे लोग कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं कर रहे हैं. यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है तो हम दी गई छूट को फिर से समाप्त कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ का जिक्र करते हुए कहा था कि कोविड-19 के एप्रोप्रिएट बिहेवियर का उल्लंघन अब तक के मिले फायदे को कम कर सकता है. सरकार ने जिन तस्वीरों को दिखा था, उसमें हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला, उत्तराखंड के मसूरी, दिल्ली के लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, मुंबई के दादर मार्केट में भारी भीड़ दिखाई दे रही थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement