Advertisement

'परिवारवाद ने युवाओं का भविष्य बर्वाद कर दिया', नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है. ये मजबूत भारत बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल पहले घर छोड़ा था, तब मुझे पता नहीं था कि एक दिन 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जाएंगे.

पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया (फोटो- PTI) पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साध ही अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है, सही समय है जब भारत तेज विकास के लिए लंबी छलांग लगा रहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत को टॉप तीन इकॉनोमी में लाने के लिए है. उन्होंने कहा कि उस सोच को भी हराने का चुनाव है जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद और परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्वाद कर दिया है.  

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है. ये मजबूत भारत बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल पहले घर छोड़ा था, तब मुझे पता नहीं था कि एक दिन 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जाएंगे. मुझे नहीं पता था कि मैं लालकिले से झंडा फहराऊंगा. मैं अपने लिए कभी जिया हूं न अपने लिए जन्मा हूं. मैं आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खप रहा हूं. घर का हर मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है, मेरा वारिस 140 करोड़ देशवासी हैं. 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि देश को मजबूत बनाना है,  इसलिए मजबूत सरकार चाहिए. मुझे भी मजबूत साथी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपने G20 सम्मेलन के दौरान देखा कि दुनियाभर के नेता दिल्ली को देखकर चकित थे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जबतक मोदी नहीं आया, तब तक देश के वीर जवानों के मान सम्मान में वॉर मेमोरियल बनाने का महत्व नहीं समझ आया. देश की सुरक्षा करते-करते करीब 35 हजार पुलिस के जवान शहीद हुए. पुलिस मेमोरियल के लिए देश के पुलिस के शहीद जवानों को 70 साल इंतजारक करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र के लिए जीते हैं. हमने देश में पहली बार देश के सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव गरीबों के जीवन को आसान बनाने का चुनाव है. ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने का चुनाव है. 

Advertisement

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण की जो समस्याएं हैं, उससे मुक्ति के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया. देश के बड़े शहरों को भारत सरकार इलेक्ट्रिक बसें दे रही है. साथ ही दिल्ली के लिए भी सैकड़ों बसें दी गई हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास इन्वेस्टमेंट लेकर आता है. भारत सरकार दिल्ली का चौतरफा विकास कर रही है. हम हर गरीब औऱ मिडिल क्लास के व्यक्ति का जीवन आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुफ्त अनाज की योजनाएं लाखों लोगों के काम आ रही हैं. एक तरफ अवैध कॉलोनी को रेग्युलर करने का काम चल रहा है, दूसरी तरफ झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान भी चल रहा है. इस दौरान उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि ये योजना लोगों को ट्रिपल बेनिफिट के लिए है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement