Advertisement

वैक्सीन पर अफवाहें फैलाने वाले भोले-भाले देशवासियों के साथ छल कर रहे हैंः PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं वो लोग देश के लोगों के साथ छल कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में लोगों की राहत के लिए हो रहे प्रयासों के बीच कई क्षेत्रों से वैक्सीन को लेकर भ्रम और अफवाहों की जानकारी चिंता बढ़ाती है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • कोरोना के नियमों का पालन करेें- पीएम मोदी
  • अफवाहों से सतर्क रहें, लोगों को जागरुक करें- पीएम मोदी

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. वैक्सीनेशन के बीच कई जगहों से खबरें आती रही हैं कि लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं. कई इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहें फैली हुई हैं. पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में भी इस बात की चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं वो लोग देश के लोगों के साथ छल कर रहे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि देश में लोगों की राहत के लिए हो रहे प्रयासों के बीच कई क्षेत्रों से वैक्सीन को लेकर भ्रम और अफवाहों की जानकारी चिंता बढ़ाती है. ये चिंता भी मैं आपके सामने व्यक्त करना चाहता हूं.जब से भारत में वैक्सीन पर काम शुरू हुआ तभी से कुछ लोगों द्वारा ऐसी बातें कही गईं जिससे आम लोगों के मन में शंका पैदा हो गई.

कोशिश ये भी हुई कि भारत के वैक्सीन निर्माताओं का हौसला पस्त पड़ जाए और उनके सामने अनेक प्रकार की बाधाएं आएं. जब भारत की वैक्सीन आई, तो अनेक माध्यमों से शंका और आशंकाओं को और बढ़ाया गया.

इसपर भी क्लिक करें- महाराष्ट्र: पीएम मोदी से कल मिलेंगे सीएम उद्धव, वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों पर करेंगे बात
 
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने के लिए भांति-भांति के तर्क प्रचारित किए गए. इन्हें भी देश देख रहा है जो लोग वैक्सीन को लेकर आशंका पैदा कर रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं. वो भोले भाले भाई-बहनों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसी अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

मैं भी आप सबसे, समाज के प्रबुद्ध लोगों से युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करें. अभी कई जगहों पर कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना हमारे बीच से चला गया है. हमें सावधान भी रहना है और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना है. हमें विश्वास है भारत कोरोना से जीतेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement