Advertisement

'संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध', PM मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री स्टार्मर से फोन पर की बात

ब्रिटेन में किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने गुरुवार के संसदीय चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया और ऋषि सुनक को सत्ता से बाहर कर दिया. 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर पार्टी ने 412 सीटें हासिल कीं और 14 साल के कंजर्वेटिव शासन को समाप्त कर दिया.

पीएम मोदी ने किएर स्टार्मर से की बात पीएम मोदी ने किएर स्टार्मर से की बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम किएर स्टार्मर से फोन पर बात की. इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक्स पर उन्हें जीत की बधाई भी दी थी. दरअसल, स्टार्मर की लेबर पार्टी ने गुरुवार के संसदीय चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया और ऋषि सुनक को सत्ता से बाहर कर दिया. 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर पार्टी ने 412 सीटें हासिल कीं और 14 साल के कंजर्वेटिव शासन को समाप्त कर दिया.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्स पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा, "किएयर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. उन्हें यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

ईरान के नए राष्ट्रपति को भी दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के नए राष्ट्रपति को एक्स पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, "मसूद पेज़ेशकियान को इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर बधाई। हम अपने लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।"

ऋषि सुनक को भी दी थी शुभकामनाएं

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को उनके 'सराहनीय नेतृत्व' और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में उनके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यूके के आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत और यूके के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद ऋषि सुनक. आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement