Advertisement

यूपी, जम्मू कश्मीर और फिर गुजरात... PM मोदी का 7 दिनों के भीतर तीन राज्यों का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल के कल्कि धाम का दौरा करेगे. वह 19 फरवरी को सुबह दस बजे कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. वह जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. 

पीएम मोदी पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेशी दौरे पर हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद वह कतर रवाना हो गए थे. लेकिन कतर से स्वदेश लौटने के बाद वह तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात के दौरे पर जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल के कल्कि धाम का दौरा करेगे. वह 19 फरवरी को सुबह दस बजे कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. वह जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement

वह 22 से 25 फरवरी चार दिन तक उत्तर प्रदेश और गुजरात दौरे पर रहेंगे. वह 22 फरवरी को अहमदाबाद, तरभ, नवसारी और काकड़ापार में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि आराम करेंगे. इसके बाद 23 फवरी को संत गुरु रविदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह 24 फरवरी को जामनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

पीएम मोदी 25 फरवरी को बेट द्वारका में पूजा अर्चना करेंगे और सिग्नेचर ब्रिज को समर्पित करेंगे. इसके बाद राजकोट एम्स में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद् घाटन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement