Advertisement

एक साल बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

इस बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई की सफलता को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो) पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • एक साल बाद होने जा रही बैठक
  • पीएम मोदी करेंगे संबोधित
  • चुनावों को लेकर हो सकती है चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक कल यानी 10 मार्च को सुबह 9:30 बजे होगी. तकरीबन एक साल बाद यह बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई की सफलता को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement

बैठक को प्रधानमंत्री पीएम मोदी संबोधित करेंगे. संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को ऐसी बैठकें होती रही हैं लेकिन कोरोना की वजह से पिछले एक साल से यह बैठक नहीं हो पाई थी. इससे पहले पिछली साल 17 मार्च, 2020 को संसदीय दल की बैठक हुई थी. यह बैठक संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में होगी. संसदीय बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से सांसदों को दिशानिर्देश दिए जाते रहे हैं.

इससे पहले पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी. 

इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

Advertisement

वहीं बीते बुधवार को अमित शाह के आवास पर असम विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विस्वा सरमा भी मौजूद थे. असम में एनडीए के सहयोगी भी इस बैठक में शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement