Advertisement

हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस और राज्यों के सीएम के सम्मेलन को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री!

सम्मेलन का आयोजन कार्यपालिका और न्यायपालिका के जरिए न्याय को सरल और सुविधाजनक बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए किया जा रहा है. इसमें न्याय प्रणाली के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की जाएगी.

नरेंद्र मोदी (File Photo) नरेंद्र मोदी (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • 6 साल के बाद किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन
  • उद्घाटन सत्र को CJI रमणा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम पूरे 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमण भी शामिल रहेंगे. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को CJI रमण और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि सम्मेलन कार्यपालिका और न्यायपालिका के जरिए न्याय को सरल और सुविधाजनक बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसमें न्याय प्रणाली के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले यह सत्र 24 अप्रैल 2016 को आयोजित किया गया था. PMO के मुताबिक तब से लेकर अब तक सरकार ने 'ईकोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट' के तहत अदालती प्रक्रियाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार और डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की हैं.

सम्मेलन में योगी उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई सहित कई मुख्यमंत्रियों शामिल होंगे. सम्मेलन के एजेंडे में CJI एनवी रमणा ने 'अदालतों में बुनियादी सुविधाओं के विकास' के प्रस्ताव को शामिल करने के लिए कहा था, जिसे एजेंडा का हिस्सा बनाया गया है.

इसके अलावा एजेंडे में मुख्य तौर पर अदालतों में रिक्त पद भरना, मामलों की पेंडेंसी में कमी, कानूनी सहायता सेवाएं, भविष्य का रोड मैप, ई-कोर्ट चरण तीन की कल्पना सहित कई मुद्दे शामिल हैं. उद्घाटन के बाद, कई सत्र आयोजित किए जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश एजेंडों पर चर्चा कर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

बता दें कि आमतौर पर इस तरह के सम्मेलन हर 2 साल में होते हैं. लेकिन शनिवार को होने वाला सम्मेलन अप्रैल 2016 के 6 साल बाद आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले इसे 2015 और 2013 को भी आयोजित किया गया था. बता दें कि CJI रमणा ने कुछ महीने पहले अदालतों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण (NJIAI) की स्थापना का प्रस्ताव सरकार को भेजा था.

सुप्रीम कोर्ट में हुआ 39वां सम्मेलन

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिसेज ने एक सम्मेलन को संबोधित किया. शनिवार को होने वाला सम्मेलन इसकी अगली कड़ी है. ये अमूमन हर साल होता है. पहले दिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुआई में सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिसेज का सम्मेलन होता है. अगले दिन सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का साझा सम्मेलन होता है. इस साल सुप्रीम कोर्ट के विस्तारित परिसर में 39 वां सम्मेलन हुआ. इतिहास में दो मौकों पर इस सम्मेलन की तिथियों को लेकर विवाद हो चुका है. अमूमन अप्रैल महीने के शुक्रवार और शनिवार को ये सम्मेलन होता है. लेकिन एक बार शुक्रवार को सम्मेलन और गुड फ्राइडे एक ही दिन पड़ गए थे. इसके बाद विवाद की स्थित बन गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement