Advertisement

वाराणसी को वंदे भारत समेत मिलेगी दो ट्रेनों की सौगात, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र, वाराणसी के लोगों को दो ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. जिनमें से एक वंदे भारत ट्रेन है. हालांकि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच पहले से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है.

vande bharat train vande bharat train
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

Indian Railways, Two Trains For Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी को दो नई ट्रेनें मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री 17 दिसंबर 2023 को वाराणसी रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक के लिए चलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी और कन्याकुमारी के बीच तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. 

यानी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र, वाराणसी के लोगों को दो ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. जिनमें से एक वंदे भारत ट्रेन है. हालांकि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच पहले से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है.

Advertisement

पहले से चल रही वंदे भारत ट्रेन

अभी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जो वंदे भारत ट्रेन (22436) चल रही है, वो सुबह 6 बजे नई दिल्ली से निकलकर कानपुर और प्रयागराज के रास्ते होते हुए दोपहर 2 बजे तक वाराणसी पहुंचती है. वहीं, वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3 बजे वाराणसी से निकलकर प्रयागराज और कानपुर के रास्ते होते हुए रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement