Advertisement

भारत के G20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का कल अनावरण करेंगे PM मोदी

G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में होगा. इसमें पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे. भारत 1 दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. G20 यानी 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है.

PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश की G20 की अध्यक्षता के ये लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश और दुनिया के प्रति उसकी व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाएंगे. G20 प्रेसीडेंसी भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडा में योगदान करने का अवसर प्रदान करने वाली है.

Advertisement

बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में होगा. इसमें पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे. भारत 1 दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. G20 यानी 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. 

शाम 4.30 बजे अनावरण कार्यक्रम

भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री 8 नवंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. G20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारत देशभर में 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा. अगले साल होने वाला G20 शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित होने वाला टॉप लेवल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक होगा.  

Advertisement

एक दिसंबर को अध्यक्षता ग्रहण करेगा भारत

विदेश मंत्रालय ने कहा-प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने की दृष्टि से उभर रही है. इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारत एक दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. G20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी. हमारे G20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश और दुनिया के लिए व्यापक प्राथमिकताओं को दर्शाएगी. G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement