
भारत और मॉरीशस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान व्यापार, क्षमता निर्माण और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए द्वीपीय देश की यात्रा करेंगे.
कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय व्यापार, वित्तीय अपराधों की रोकथाम और लघु एवं मध्यम उद्योगों के संवर्धन से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और आने वाले महीनों और वर्षों में सहयोग को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करेगी. विदेश सचिव ने मॉरीशस को भारत का करीबी समुद्री पड़ोसी बताते हुए कहा कि भारत मॉरीशस का प्राथमिक विकास साझेदार बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुका है.
कुल आबादी के 70 फीसदी लोग भारतीय मूल के
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दोनों देशों के संबंध काफी मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल और भारतीय नौसेना का एक जहाज भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेगा.
मॉरीशस, जो पश्चिमी हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है, भारत का पुराना और घनिष्ठ साझेदार रहा है. इस घनिष्ठता का एक मुख्य कारण यह है कि मॉरीशस की 12 लाख की कुल जनसंख्या में लगभग 70 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं.