Advertisement

'फरवरी में अयोध्या जाने से परहेज करें...', कैबिनेट मंत्रियों को PM मोदी की सलाह

पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को ये भी कहा कि भीड़ के कारण फरवरी में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने से परहेज करें, ताकि प्रोटोकॉल के चलते आम श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना हो.

PM मोदी (फाइल फोटो) PM मोदी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

PM मोदी द्वारा 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसे लेकर आज कैबिनेट की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पास किया. राजनाथ सिंह ने कैबिनेट में प्रस्ताव रखा था. कैबिनेट की बैठक में पीएम ने राम मंदिर के उद्धाटन को लेकर मंत्रियों से पूछा की जनता में क्या संदेश है. सभी मंत्रियों ने लोगों को लेकर अपना फीडबैक पीएम को दिया. इस दौरान कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर भी कैबिनेट ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को ये भी कहा कि भीड़ के कारण फरवरी में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने से परहेज करें, ताकि प्रोटोकॉल के चलते आम श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना हो. सूत्रों के अनुसार सभी मंत्री मार्च के महीने में राममंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल देश ने एक बड़ा निर्णय लिया है, ये निर्णय है जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का. आज की युवा पीढ़ी के लिए कर्पूरी ठाकुर के बारे में जानना, उनके जीवन से सीखना बहुत जरूरी है. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला है.

कर्पूरी ठाकुर चुनौतियों से लड़ते हुए बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचे. वह 2 बार बिहार के मुख्यमंत्री, लेकिन उन्होंने अपना विनम्र स्वभाव और समाज के सभी वर्गों के लिए काम करना कभी नहीं छोड़ा. आज भी उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है. उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा.

Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल यूपी के बुलंदशहर में पहली रैली होगी. दोपहर पौने दो बजे पीएम मोदी बुलंदशहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान कल्याण सिंह की विरासत का जिक्र करने के साथ ही राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका की भी चर्चा होगी. 

पीएम मोदी कल जयपुर का दौरा भी करेंगे. शाम सवा पांच बजे जंतर-मंतर पर ब्रीफिंग होगी. PM मोदी शाम साढ़े 5 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की जंतर-मंतर पर अगुवानी करेंगे. वहां का गाइडेड टूर होगा. शाम साढ़े पांच बजे हवामहल के सामने फोटो होगा. चाय वाले से चाय पीकर UPI से पेमेंट करेंगे, हैंडीक्राफ्ट दुकान का दौरा कर वहां से सामान खरीद कर UPI से पेमेंट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement