Advertisement

‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर PM मोदी का ट्वीट, 13 से 15 अगस्त के बीच जरूर फरहाएं तिरंगा

केंद्रीय मंत्रियों ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक भाग के रूप में शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान क्षेत्र में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में भाग लिया. रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाई और प्रगति मैदान के साथ-साथ मथुरा रोड, भैरों रोड, इंडिया गेट की ओर बढ़ी

पीएम मोदी- फाइल फोटो पीएम मोदी- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने भारतीयों से 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया.

Advertisement

मोदी ने ट्वीट किया,‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है. देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं. तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें.

केंद्रीय मंत्रियों ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक भाग के रूप में शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान क्षेत्र में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में भाग लिया. रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाई और प्रगति मैदान के साथ-साथ मथुरा रोड, भैरों रोड, इंडिया गेट की ओर बढ़ी.

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में किशन रेड्डी बाइक का हैंडल पकड़कर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, जबकि अनुराग ठाकुर हाथ में भारतीय झंडा थामे हुए पीछे बैठे हैं. रैली के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए. कर्नाटक की रहने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी बाइक रैली में हिस्सा लेती नजर आईं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement