Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, 9 साल में पहली बार US के राजकीय दौरे पर भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे के करीब उनके विमान ने न्यूयॉर्क में लैंड किया. भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है. इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है. 

पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:29 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे के करीब उनके विमान ने न्यूयॉर्क में लैंड किया. यह 9 साल में पीएम मोदी का अमेरिका में पहला राजकीय दौरा है. भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है. इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है. 

पीएम मोदी जैसे ही न्यूयॉर्क में लैंड हुए वैसे ही वहां मौजूद लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. पीएम ने वहां पहुंचकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां पीएम मोदी के स्वागत में जुटे भारतीय समुदाय के लोगों ने उनके स्वागत में नृत्य किया और गाना भी गाया.

Advertisement

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क लैंड होने के बाद ट्वीट कर अपने शेड्यूल के बारे में बताया. पीएम बुधवार को UN मुख्यालय में होने वाले योग दिवस के विशेष कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

पीएम मोदी न्यूयॉर्क के होटल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के Lotte New York Palace Hotel पहुंच गए हैं. होटल के बाहर लोगों की भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी होटल के बाहर और अंदर भारतीयों से मिले. इस दौरान उन्होंने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए.

21 से 24 जून तक US दौरे पर पीएम मोदी

बता दें कि 21 से 24 जून तक पीएम मोदी अमेरिका दौरा करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. यहां यूएन में वो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद वो वॉशिंगटन जाएंगे जहां बतौर राजकीय मेहमान उनका स्वागत किया जाएगा. चीन के बढ़ते आक्रामक रुख पर लगाम कसने के लिए अमेरिका ने भारत को अपना रणनीतिक साझीदार बनाया है और अब वो उसकी ताकत और तकनीक को आगे बढ़ा रहा है. इस दौरे पर सबसे बड़ी डिफेंस डील होने जा रही है, जिसमें ड्रोन्स, स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल के अलावा जेट इंजन पर समझौता होने वाला है.

Advertisement

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करेगी राजकीय यात्रा

रणनीति संचार के  NSC कॉर्डिनेटर (वाशिंगटन डीसी) जॉन किर्बी ने बताया कि, यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है, यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए जबरदस्ती या मजबूर करने के बारे में नहीं है.

Visuals of PM Modi's plane landing at JFK Airport in New York.#PMModiUSVisit pic.twitter.com/c0X60xQVqt

— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2023

डिफेंस डील की अहम बातें

डिफेंस को लेकर होने वाले इस समझौते की अहम बात ये है कि अमेरिका जेट इंजन से लेकर अपने खतरनाक हथियारों की तकनीक भी भारत को ट्रांसफर करने वाला है. दरअसल, उसे भारत की ताकत का एहसास है और वो जानता है कि भारत को साथ लिए बिना वो चीन से नहीं निपट सकता है. लिहाजा, पीएम मोदी के इस दौरे में वो सौदे होने वाले हैं जिनसे न केवल भारत की सामरिक ताकत बढ़ेगी बल्कि देश में रोजगार बढ़ने की भी बड़ी उम्मीदें हैं.

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें

ये है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे इस एक दौरे से पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का अनुमान लगाया जा सकता है, ये  जानने से पहले पीएम मोदी का अमेरिकी दौरे पर क्या क्या प्लान है, यह भी जान लीजिए. 

Advertisement

20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम.

21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.

21 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे.

22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं.

22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे.

23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है.

23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे.

24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement