Advertisement

'गहलोत जी के दोनों हाथों में लड्डू...', दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राजस्थान से और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी भी आपके ही राज्य से हैं. इसलिए आपके दोनों ही हाथों में लड्डू हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्प्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन से जयपुर से दिल्ली आना-जाना अब और आसान हो जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथ में लड्डू हैं. 

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राजस्थान से और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी भी आपके ही राज्य से हैं. इसलिए आपके दोनों ही हाथों में लड्डू हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक गहलोत को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया. 

Advertisement

पीएम ने सीएम गहलोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजनीतिक आपाधापी में वो अनेक संकटों से वो गुजर रहे हैं. उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकालकर आए, रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसलिए स्वागत और अभिनंदन भी करता हूं. इसके बाद भी पीएम मोदी ने कहा कि जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अबतक नहीं हो पाया, लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, आपने वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं. आपका विश्वास मेरी मित्रता की ताकत हैं. एक मित्र के नाते जो आप भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.  

वंदे भारत से टूरिज्म इंड्रस्ट्री को मिलेगी मदद: PM 

प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली 'वंदे भारत' ट्रेन मिल रही है. इससे दिल्ली से जयपुर आना-जाना आसान हो जाएगा. यह ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बहुत मदद करेगी. जब से ये वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं तब से करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं. इन ट्रेनके जरिए लोगों का समय भी बच रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस 'India First, Always First' की भावना को समृद्ध करती है.   

Advertisement

2014 के बाद राजस्थान के रेल बजट में 14 गुना बढ़ोतरी

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के रेल बजट में 2014 के बाद 14 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. जहां 2014 से पहले राजस्थान को औसतन 700 करोड़ रुपये मिलता था, इस साल राजस्थान को 9500 करोड़ रुपये मिले हैं. रेलवे के अलावा अभी राजस्थान में एक हजार किमी सड़कें और बनाने का भी प्रस्ताव है.  

पीएम मोदी ने क्यों की गहलोत की तारीफ? 

दरअसल सचिन पायलट के अपने ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ जाने की वजह से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. पायलट का कहना है कि गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच नहीं कराई. इसको लेकर उन्होंने सीएम को कई बार चिट्ठी भी लिखी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद सचिन एक दिन के अनशन पर बैठ गए, आज उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं हुआ है, कि दिल्ली में वह किससे मुलाकात करेंगे.   

वंदे भारत की टाइमिंग और रूट 

अजमेर से दिल्ली आने वाले वंदे भारत ट्रेन का जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में स्टॉप होगा. ये ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. ये ट्रेन उसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट तेज होगी. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है.  

Advertisement

ये देश की 12वीं वंदे भारत ट्रेन 

बता दें कि अजमेर-दिल्ली कैंट देश की 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इससे पहले 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-साईनगर शिरडी और दिल्ली-भोपाल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाईं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement