Advertisement

अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच चलेगी मेट्रो, सस्ते में पूरी होगी दूरी, समय की भी होगी बचत, जानिए किराया

Gujarat Metro News: अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) द्वारा मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण जल्द शुरू किया जाएगा. जो अहमदाबाद के मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. आइए जानते हैं स्टॉपेज और किराया.

Ahmedabad Metro Ahmedabad Metro
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच सेक्टर-1, गांधीनगर से मेट्रो रेल मार्ग के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. मेट्रो सेवा का यह नया रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसन, रान्देसन, धौलाकुआं सर्कल, इन्फोसिटी और सेक्टर 1 को कवर करेगा.  दूसरे चरण की मेट्रो के लिए कुल परियोजना लागत 5,384 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर चलेगी ये मेट्रो
गुजरात सरकार और भारत सरकार की भागीदारी में अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) द्वारा मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है. जो अहमदाबाद के मोटेरा से गांधीनगर तक मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. एक चरण का एक कॉरिडोर गिफ्ट सिटी तक जाएगा. जो 21 किलोमीटर तक का है. जो शुरुआत में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी. आने वाले समय में मेट्रो सचिवालय, अक्षरधाम, पुराने सचिवालय, सेक्टर 16, सेक्टर 24 और महात्मा मंदिर तक जाएगी.

मेट्रो शुरू होने से प्रदूषण में आएगी कमी, किराया भी कम
अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे शहरों में बढ़ते यातायात और महंगे परिवहन के मुकाबले मेट्रो सेवा विश्वसनीय परिवहन साबित होगा. अहमदाबाद के वासणा स्थित एपीएमसी से गांधीनगर सेक्टर-1 तक 33.5 किलोमीटर का सफर महज 35 रुपये में मेट्रो के माध्यम से 65 मिनट में पूरा हो पाएगा. अगर यह यात्रा टैक्सी से की जाए तो लगभग 80 मिनट लगते हैं, जिसका किराया 400 रुपये तक हो जाता है. रिक्शे में यह किराया 375 रुपये होता है. लेकिन मेट्रो से यात्रा करने में मुसाफिरों का समय और खर्च बचेगा. जिसका लाभ गांधीनगर और गिफ्ट सिटी के आसपास के इलाकों में काम करने वाले यात्रियों, छात्रों और कर्मचारियों के लिए होगा. सड़कों पर यातायात सुगम होगा, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

जानें रूट और किराया
मेट्रो के दूसरे चरण का रूट 21 किलोमीटर का है, जो अहमदाबाद स्थित मोटेरा से सेक्टर-1, गांधीनगर से जोड़ेगा. मेट्रो रेल मोटेरा से गांधीनगर के आठ स्टेशनों तक चलेगी. जिनमें जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसेन, रान्देसन, धौलाकुआं सर्कल, इन्फोसिटी और सेक्टर-1 शामिल हैं. मेट्रो चरण- II परियोजना की कुल लागत 5,384 करोड़ रुपये है. मेट्रो का यह रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा. मुसाफिर मात्र 35 रुपये की लागत पर एक घंटे के भीतर अहमदाबाद के वासना एपीएमसी से गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी पहुंच सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement