Advertisement

PM मोदी आज करेंगे 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' का उद्घाटन, ये है पूरा प्रोग्राम

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 2003 में पहले वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन किया था. तब से अब तक नौ बार ये समिट हो चुका है. इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में हुआ था. 

वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में आज से शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है. 8 से 10 जनवरी तक चलने वाली इस समिट का ये 10वां संस्करण है. 

इस समिट के लिए प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी से ही गुजरात में हैं. इस बार समिट की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' रखी गई है. 

Advertisement

नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट की थी. तब से अब तक नौ बार ये समिट हो चुकी है. इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में हुआ था. 

वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट का दावा है कि इस बार 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

कब क्या-क्या होगा?

सुबह साढ़े 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे. 9 बजकर 45 मिनट पर इस समिट का उद्घाटन होगा. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस समिट को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद 10 उद्योगपति इसे संबोधित करेंगे. बाद में सुबह साढ़े 10 बजे से सवा 11 बजे तक 10 अलग-अलग देशों के मंत्री और गवर्नर को संबोधन होगा. सवा 11 से 11 बजकर 45 मिनट के बाद चेक रिपब्लिक, मोजैम्बिक और तिमोर लिस्ते के राष्ट्रपति का संबोधन होगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. इसके बाद लगभग दो बजे पीएम मोदी चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति पेट्र पावेल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. शाम पांच बजे पीएम मोदी ग्लोबल फिन टेक लीडरशिप फोरम में भी हिस्सा लेंगे.

133 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

इस समिट में 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 133 देशों के राजनयिक, कारोबारी और मंत्री भी शामिल होंगे.

समिट में माइक्रोसॉफ्ट, नैस्डैक, गूगल, सूजुकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और नटराजन चंद्रशेखरन जैसे भारतीय उद्योपति भी इसमें हिस्सा लेंगे.

समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. इनके अलावा कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ भी पीएम मोदी की बैठक होगी.

मेहमानों के लिए शाकाहार थाली तैयार

वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास तरह की शाकाहार थाली तैयार की गई है. तीन दिन तक विदेशी मेहमानों को सिर्फ शाकाहारी भोजन पेश किया जाएगा. इसमें बासमती चावल से लेकर पनीर की कई डिशेज शामिल होंगी. 

बुधवार को लंच में नेरे अदलज, त्रिपोली मिर्च आलू, पनीर लौंग लता, दाल अवधी, सब्ज दम बिरायनी, बासमती चावल होंगे. राज्य सरकार इस समिट में 'वंदे भारत थाली' भी परोसेगी. इसकी कीमत चार हजार रुपये होगी.

Advertisement

गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा 

समिट को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है, अहम जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. गांधीनगर रेंज के डीआईजी वीरेंद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश-विदेश के गणमान्य नागरिकों के समिट में शामिल होने के कारण सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद सिटी और गांधीनगर पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

4 साल में 34 अरब डॉलर का निवेश

2019 से 2023 के बीच गुजरात में लगभग 34 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया है. इतने सालों में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला गुजरात तीसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा निवेश हासिल करने में महाराष्ट्र और कर्नाटक टॉप-2 में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement