Advertisement

तमिलनाडु और लक्षद्वीप दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल जाएंगे. पीएम अपने दौरे में तमिलनाडु 19,850 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. साथ ही पीएम लक्षद्वीप को 1150 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

2-3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल जाएंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो) 2-3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल जाएंगे पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे. अपने इस दौरे में पीएम तमिलनाडु में करोड़ों का लागत से बने रेल, सड़क,  तेल और गैस से जुडे़ कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और कई विकास प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे.

तमिलनाडु को मिले 19,850 करोड़ की सौगात

अपने दौरे में पीएम मोदी तमिलनाडु में 19,850 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे तो कई बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. तमिलनाडु में रेल, सड़क, तेल, गैस और शिपिंग क्षेत्रों से संबंधित कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएगी.

भारतीदासन में दीक्षांत समारोह करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. पीएम आईजीसीएआर, कलपक्कम में स्वदेशी रूप से विकसित प्रदर्शन फास्ट रिएक्टर ईंधन पुनर्प्रसंस्करण संयंत्र (डीएफआरपी) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.

Advertisement

लक्षद्वीप को भी मिलेगी सौगात

तमिलनाडु के अलावा पीएम मोदी लक्षद्वीप में 1150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना में लक्षद्वीप द्वीपों को दूर संचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों से संबंधित विकास किया जाएगा. साथ ही आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा.

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है. पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने निषाद परिवार के घर पर चाय पी. वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली.

Advertisement

इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे. राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement