Advertisement

उम्मीदों के साल 2021 के 21 दिन में क्या-क्या कर रहे थे पीएम मोदी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल को उम्मीदों भरा साल बताया और कहा कि सभी देशवासी एक साथ इस मुश्किल से उबरेंगे. पिछले तीन हफ्तों में पीएम मोदी अलग-अलग मंचों पर कई बार सामने आए और लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास जगाने की कोशिश की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PIB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • साल 2021 के 21 दिन पूरे
  • देश में शुरू हुआ वैक्सीनेशन का अभियान

कोरोना वायरस महामारी के संकट को मात देने के साथ 2021 की शुरुआत हुई है. भारत में अब तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और लाखों लोगों को टीका लगाया जा चुका है. नए साल के 21 दिन यानी करीब तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल को उम्मीदों भरा साल बताया और कहा कि सभी देशवासी एक साथ इस मुश्किल से उबरेंगे. पिछले तीन हफ्तों में पीएम मोदी अलग-अलग मंचों पर कई बार सामने आए और लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास जगाने की कोशिश की.

किसी कार्यक्रम का उद्घाटन हो, कहीं संबोधन हो या फिर वैक्सीनेशन के मिशन की शुरुआत हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिन 21 दिनों में कई कार्यक्रमों को संबोधित किया गया, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी जंग पर मंथन हुआ. इस दशक के पहले साल यानी 2021 के शुरुआती 21 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, एक नज़र डालिए...

1 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले दिन 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत की. यूपी, त्रिपुरा, झारखंड, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में इस प्रोजेक्ट के तहत घर बनाए जाएंगे. 

2 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन संबलपुर IIM की आधारशिला रखी. ओडिशा में इससे पहले IIM का परमानेंट कैंपस नहीं था, अब संबलपुर में इसे बनाया जा रहा है. 

3 जनवरी, 2021: इसी दिन भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दी थी. पीएम मोदी की ओर से ट्विटर पर इसकी ओर से बधाई दी गई, पीएम मोदी ने इसे देश के वैज्ञानिकों की जीत बताया. 

4 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को संबोधित किया. साथ ही भारतीय मानक स्केल को नई पहचान मिली. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि नेशनल एटॉमिक टाइम स्केल भारतीय मानक समय को 2.8 नैनो सेकंड की सटीकता प्रदान की है. 

5 जनवरी, 2021: कोच्चि-मेंगलुरु के बीच बनी नैचुरल गैस पाइपलाइन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन देश को समर्पित किया. 450 किमी. लंबी पाइपलाइन के कारण कर्नाटक, केरल के दर्जनों जिलों को लाभ होगा.

इसी दिन पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बीच फोन पर बात हुई. बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर मेहमान होने वाले थे, लेकिन यूके में बढ़े कोरोना संकट के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द किया, जिसके बारे में पीएम मोदी से बात की. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


6 जनवरी, 2021: भारत और जर्मनी के बीच कोरोना काल में पहली द्विपक्षीय बैठक हुई. पीएम नरेंद्र मोदी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इसमें हिस्सा लिया, दोनों देशों ने कोरोना संकट-द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की. 

7 जनवरी, 2021: रेलवे के वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के तहत बने रेवाड़ी-मदार सेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. 306 किमी. लंबे रूट पर औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ी मालगाड़ी को दौड़ाया जा रहा है.

8 जनवरी, 2021: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सलाहकार से पीएम आवास में मुलाकात.

9 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें प्रवासी भारतीय दिवस में उद्घाटन संबोधन दिया. कोरोना संकट के कारण इस बार ये कार्यक्रम मुख्य रूप से डिजिटल तरीके से मनाया गया. 

10 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस दिन महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लगी आग में मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान. साथ ही घायलों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया. 

Advertisement


11 जनवरी, 2021: कोरोना वैक्सीनेशन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने राज्यों को भरोसा दिलाया कि सभी को बिना भेदभाव के वैक्सीन मिलेगी, शुरुआती तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा.

12 जनवरी, 2021: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टीवल को संबोधित किया. 

13 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट बैठक हुई. इसी बैठक में भारतीय वायुसेना को 83 तेजस लड़ाकू विमान लेने की मंजूरी दी गई. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ये पहला इतना बड़ा ऑर्डर था.

14 जनवरी, 2021: मकर संक्रांति के अवसर पर सरकार की ओर से ऐलान किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे.

15 जनवरी, 2021: सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों को सलाम किया. 

16 जनवरी, 2021: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये दिन काफी अहम रहा, इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत की. एक साथ तीन हजार सेंटर्स पर ये अभियान शुरू किया गया, पहले फेज में 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. पीएम मोदी ने देश को ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ का नारा दिया.

17 जनवरी, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने वाली कुल आठ ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाई. ये सभी ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों की राजधानी से केवड़िया तक का सफर करेंगी.

18 जनवरी, 2021: गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो के काम को इस दिन रफ्तार मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रूट पर भूमि पूजन किया. 

इसी दिन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष भी चुना गया. 

19 जनवरी, 2021: ऑस्ट्रेलिया को घर में हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी. साथ ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी ट्विटर पर पीएम मोदी को शानदार क्रिकेट सीरीज के लिए बधाई दी.

20 जनवरी, 2021: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने देश को बधाई दी, साथ ही उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने आवास योजना के तहत करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी. भारत सरकार की हर घर योजना के तहत ये बड़ा कदम है.

21 जनवरी, 2021: अमेरिकी के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ लेने पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. इसी दिन जानकारी आई कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement