Advertisement

IIT समिट में बोले पीएम मोदी- भारत को भरोसेमंद साथी मानती है दुनिया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आईआईटी के प्रतिभावान पूर्व छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आपका योगदान काफी अहम है और आज आप लोगों के अविष्कारों की बदौलत ही दुनिया भविष्य के सपने देखती है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपार संभावनाओं का देश है पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपार संभावनाओं का देश है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • पीएम मोदी ने IIT ग्लोबल समिट को संबोधित किया
  • कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था में आपका योगदान काफी अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को PanIIT USA की ओर से आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-2020) ग्लोबल समिट को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपार संभावनाओं का देश है और कोरोना काल में भी यहां रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद सहयोगी मानते हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आईआईटी के प्रतिभावान पूर्व छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आपका योगदान काफी अहम है और आज आप लोगों के अविष्कारों की बदौलत ही दुनिया भविष्य के सपने देखती है. उन्होंने कहा कि भारत में आईआईटी संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है और हमारी कोशिश है कि यह और मजबूत ब्रांड बने. 

पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियर निकलते थे, तब उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अब स्पेस सेक्टर में किए गए ऐतिहासिक सुधारों की बदौलत रोज कई स्पेस स्टार्ट अप्स भारत में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में हमारी सरकार लगातार सुधार, परिवर्तन और प्रदर्शन के सिद्धांतों पर काम कर रही है. हमारी कोशिश है कि समाज का कोई भी तबका सुधार की इस लहर से वंचित न रहे. 

Advertisement

आईआईटी के पूर्व छात्रों को पीएम मोदी ने अपने विचार और अनुभव साझा करने के लिए न्यौता भी दिया है. उन्होंने कहा कि आप करियर चुनने में अपने जूनियर्स की मदद करें ताकि वे भी अपना और देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद का समय पुनर्विचार और पुर्निमाण का होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि PanIIT USA एक 20 वर्ष से अधिक पुराना संगठन है. 2003 के बाद से, इस सम्मेलन का लगातार हर वर्ष आयोजन किया जा रहा है और उद्योग, शिक्षा और सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्‍पीकर्स को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. PMO ने अनुसार, PanIIT USA, IIT के पूर्व छात्रों की एक वॉलेंटियर टीम द्वारा चलाया जाता है.

और पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement