Advertisement

गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें कब और कहां देखें

PM Modi Addresses To Nation Live Streaming: संस्कृति मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संबोधन रात 9:15 बजे लाल किले की प्राचीर की जगह लॉन से शुरू होगा. इस दौरान कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और और प्रमुख सिख नेता शामिल होंगे. साथ ही इस मौके पर  400 रागी (सिख संगीतकार) शबद कीर्तन करेंगे.

PM Narendra Modi PM Narendra Modi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • रात 9:15 बजे शुरू होगा संबोधन
  • कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

PM Modi Addresses To Nation Live Streaming: सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (400th Parkash Purab celebrations of Sri Guru Teg Bahadur) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार यानी 21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सिख गुरु तेग बहादुर की जयंती पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे.

Advertisement

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संबोधन रात 9:15 बजे लाल किले की प्राचीर की जगह लॉन से शुरू होगा. इस दौरान कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और और प्रमुख सिख नेता शामिल होंगे. साथ ही इस मौके पर 400 रागी (सिख संगीतकार) शबद कीर्तन करेंगे. इस बीच प्रधनामंत्री के संबोधन कार्यक्रम को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब ने 1675 में सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को लाल किले पर फांसी देने का आदेश दिया था. यही कारण है कि लाल किले को गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को कहां देख पाएंगे.

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री के इस संबोधन को डीडी न्यूज पर देखा जा सकता है. इसके अलावा पीएमओ और बीजेपी के यूट्यूब चैनल्स पर भी प्रधानमंत्री के इस संबोधन को देख सकते हैं. साथ ही इन बीजेपी और पीएमओ के फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी जाकर इसे देखा जा सकता है. इसके अलावा आप इसे लाइव टीवी पर देख सकते हैं. Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी के भाषण के लिए लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. लाल किले में 1000 अतिरिक्त दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. लाल किले परिसर में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके साथ ही ड्रोन कैमरों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि किसी तरह की चूक न हो सके.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement