Advertisement

'किसान पुत्र उपराष्ट्रपति मिलने पर गर्व है', जगदीप धनखड़ को PM समेत कई नेताओं ने खास अंदाज में दी बधाई

एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ शनिवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए. जगदीप धनखड़ ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया. धनखड़ के 528 वोट मिले तो वहीं मार्गरेट अल्वा को महज 182 वोट ही मिले. वहीं 15 वोट अमान्य हो गए थे.

14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नेताओं ने दी बधाई 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नेताओं ने दी बधाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं
  • धनखड़ इससे पहले बंगाल के उपराज्यपाल रहे हैं

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को शनिवार को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया. देश के दूसरे शीर्ष पद पर चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने जगदीप धनखड़ को अलग-अलग तरह से बधाई दीं. 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने श्री जगदीप धनखड़ जी को वोट दिया है. ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें एक ऐसे किसान पुत्र उप राष्ट्रपति पर गर्व है, जिसके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है."

Advertisement

वहीं भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह एक बहुत ही सक्षम व्यक्ति हैं.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "श्री जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी. मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और राज्यसभा के सभापति बनेंगे." 

जगदीप धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति बनने के साथ की सोशल मीडिया पर बधाई वाले ट्वीट्स आने लगे. इस दौरान विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर जगदीप धनखड़ का समर्थन करने के लिए एनडीए के सहयोगियों, अन्य दलों और संसद सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

शाह ने ट्वीट किया, "मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे. उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

वेंकैया नायडू ने भी जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति की जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन पर श्री जगदीप धनकड़ जी को हार्दिक बधाई और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं. सार्वजनिक जीवन में आपके लंबे अनुभव तथा न्याय और विधि के क्षेत्र में आपके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा."

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने भी ट्विटर पर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित श्री जगदीप धनखड़ जी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं. आपके संरक्षण में संसद का उच्च सदन राज्यसभा देश के विकास, लोककल्याण, कमजोर वर्ग के उत्थान के प्रयासों के नए प्रतिमान स्थापित करेगा, यह हम सभी का विश्वास है. आपको पुनः शुभकामनाएं देता हूं."

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जगदीप धनखड़ को बधाई दी और कहा कि उन्हें यकीन है कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल पूरी तरह सफल होगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन के लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर पर जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जगदीप धनखड़ को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी.

बता दें कि एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ शनिवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए. जगदीप धनखड़ ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया. धनखड़ के 528 वोट मिले तो वहीं मार्गरेट अल्वा को महज 182 वोट ही मिले. वहीं 15 वोट अमान्य हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement