Advertisement

किसान बिल के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत के बाद कांग्रेस विधायक का भी इस्तीफा, जानें बड़े अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 सितंबर 2020, 11:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी ने सेवा सप्ताह की शुरुआत की है. वहीं, कांग्रेस आज बेरोजगारी दिवस मनाएगी. इसके अलावा चीन के मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में जवाब देंगे. ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज वर्चुअल बैठक करेंगे. देश में कोरोना का कुल आंकड़ा 51 लाख को पार कर गया है. किसान बिल के विरोध में आज गुरुवार को इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया.

11:14 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बिल के विरोध में विधायक का इस्तीफा

Posted by :- Surendra Verma

संसद में पेश किसान बिल के विरोध में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत नागरा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और अकाली दल सरकार द्वारा किसान बिल पास किया जाना दुखद है. मैं किसानों की समस्याओं को देखते हुए फतेहगढ़ साहिब के विधायक पद से इस्तीफा देता हूं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने हमारी शिकायतें दूर नहीं कीः सुखबीर सिंह बादल

Posted by :- Surendra Verma

किसान बिल के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है. किसानों के लिए बड़ी लड़ाइयां लड़ी है. ऑर्डिनेंस में बहुत सारी ऐसे बिंदु हैं जिसमें बदलाव करना चाहिए. हमने बहुत कोशिश की कि किसान की जो भावना है उसे केंद्र सरकार को बताने की कोशिश की, लेकिन जब आखिर में केंद्र सरकार में जो किसानों की शिकायतें दूर नहीं की. हम किसानों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र सिंह तोमर को कितनी बार कहा था कि शंकाएं दूर करो, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि मैं ऐसी सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी जहां पर किसान की मांगों की तरफ ध्यान ना दिया जाए.

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दसवीं बैठक संपन्न

Posted by :- deepak kumar

रूस की अध्यक्षता में BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दसवीं बैठक हुई. इस बैठक में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष चुनौतियां और खतरे पर चर्चा की गई.  बता दें कि ब्रिक्स तेजी से उभरती पांच बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं-- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है. इन पांचों देशों में विश्व की 42 फीसदी जनसंख्या रहती है और दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद में इनकी हिस्सेदारी 23 फीसदी है.

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर विनय सहस्रबुद्धे ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पिछले शुक्रवार को टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी और इसलिए संसद में हिस्सा लिया! लेकिन कल रात मुझे सिरदर्द और हल्का बुखार था, फिर से की जांच कराई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. डॉक्टर की सलाह पर सख्त प्रोटोकॉल अपना रहा और दवाई ले रहा हूं. मेरे संपर्क में आने वाले लोग डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं.'

 

Advertisement
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

कश्मीर के दौरे पर सेना प्रमुख

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय सेना से जुड़े सूत्र ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने जम्मू और कश्मीर में सेना और सुरक्षा स्थिति की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं. वह केंद्र शासित प्रदेश में उन क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे जहां पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर फायरिंग की जा रही है.
 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी का जन्मदिन आज, बधाईयों का तांता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

देश के अलग-अलग हिस्सों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह का कार्यक्रम चला रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को बधाई जा रही है. राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

श्रीनगर के बटमालू में तीन आतंकी ढेर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

श्रीनगर के बटमालू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है. यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल तीन आतंकियों का काम तमाम कर दिया गया है.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

LAC पर चीन का माइंडगेम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

LAC पर जारी तनाव को लेकर पूरा हिन्दुस्तान एकजुट है। चीन इस बात से घबराया हुआ है. उसकी इसी घबराहट का नतीजा है कि अब वो माइंडगेम कर रहा. चीन ने विवादित इलाकों में लाउडस्पीकर लगाए हैं. आखिर चीनी फौज का लाउडस्पीकर लगाने के पीछे मकसद क्या है? पढ़िए रिपोर्ट- चीन की नई चाल, सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर भारतीय सेना के लिए बजा रहा पंजाबी गाने!