Advertisement

...जब PM मोदी ने किया था लता मंगेशकर को फोन, जन्मदिन पर हुईं थीं ये बातें

लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-  मेरा दुख शब्दों से परे है. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता.

LATA MANGESHKAR LATA MANGESHKAR
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • पीएम मोदी ने दी थी लता को जन्मदिन की बधाई
  • लता ने की थी पीएम मोदी के कामकाज की तारीफ

संगीत जगत की शिरमौर, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. आज देश शोक में डूबा हुआ है और लोग उनके गाए गीतों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कुछ समय पहले जब देश के प्रधानमंत्री ने लता को फोन किया था तो उनकी क्या बातचीत हुई थी.

Advertisement

दरअसल, कुछ माह पहले अपने कार्यक्रम मन की बात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर फोन पर बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने बताया था कि ये बातचीत वैसी ही थी जैसी छोटा भाई बड़ी बहन से बात करता है. फोन कॉल पर पीएम मोदी ने उन्हें प्रणाम करते हुए अमेरिका की यात्रा पर निकलने के चलते उनके जन्मदिन से पहले ही उन्हें बधाई दे दी थी. उस दौरान लता ने कहा था कि जन्मदिन तो बस यूं ही घर पर मनाएंगे, बस आपका आशीर्वाद रहे. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि- हम आपसे छोटे हैं आपको क्या आशीर्वाद देंगे तो लता ने जवाब दिया था उम्र से बड़े बहुत लोग होते हैं लेकिन जो काम से बड़ा होता है वह बड़ा होता है. लता ने तब देश के लिए पीएम मोदी के कामकाज की तारीफ की थी.  

Advertisement

आज लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-  मेरा दुख शब्दों से परे है. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.

पीएम ने कहा, लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा. फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं. 

उन्होंने आगे कहा, मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement