Advertisement

एक विदेशी टूरिस्ट से होती है 2 लाख की कमाई, समझें PM मोदी के 'चलो इंडिया' नारे का गणित

कोरोना महामारी आने से पहले भारत की जीडीपी में टूरिज्म इंडस्ट्री का योगदान 7% था. विदेशी मुद्रा की कमाई का बड़ा सोर्स विदेशी पर्यटक ही हैं. 2019 में भारत ने विदेशी पर्यटकों के 2.11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा की कमाई की थी.

आगरा के ताजमहल के सामने फोटो खींचती एक विदेशी पर्यटक. (फाइल फोटो-PTI) आगरा के ताजमहल के सामने फोटो खींचती एक विदेशी पर्यटक. (फाइल फोटो-PTI)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 3 साल में डेनमार्क के 63,000 पर्यटन भारत आए
  • विदेशी पर्यटकों से 2019 में 2.11 लाख करोड़ कमाए थे
  • पाकिस्तान के पर्यटक दो महीने तक भारत में रुकते हैं

जब कोरोना के कारण दुनियाभर की टूरिज्म इंडस्ट्री तबाह हो चुकी है. अकेले भारत में कोरोना की तीन लहरों ने टूरिज्म से जुड़े 2.15 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया है. ऐसे समय में डेनमार्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से कहा कि वो हर साल अपने 5 गैर-भारतीय दोस्तों को हिंदुस्तान घूमने के लिए भेजें. 

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं पहली बार डेनमार्क आया हूं. आप लोगों से कुछ मांगूंगा तो देंगे?' भीड़ से 'हां देंगे' का जवाब सुनने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आपके बहुत सारे गैर-भारतीय मित्र भी होंगे. आप ये संकल्प लीजिए कि हर साल 5 गैर-भारतीयों को हिंदुस्तान देखने के लिए भेजेंगे.' इसके बाद पीएम मोदी ने 'चलो इंडिया' का नारा दिया.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, डेनमार्क में करीब 30 हजार भारतीय रहते हैं. अगर हर भारतीय 5-5 लोगों को भी हिंदुस्तान देखने के लिए भेजता है तो इससे सालभर में डेनमार्क से 1.5 लाख विदेशी पर्यटक भारत आ जाएंगे. डेनमार्क से कभी भी इतनी बड़ी संख्या में टूरिस्ट नहीं आए हैं. पर्यटन मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 2018 से 2020 के बीच तीन साल में डेनमार्क से करीब 63 हजार पर्यटक भारत आए हैं. डेनमार्क से आने वाले पर्यटक भारत में औसतन 18 दिन का वक्त गुजारते हैं.

ये भी पढ़ें-- राजीव गांधी ने कब दिया था वो बयान, जिसे PM मोदी ने याद दिलाया तो मचा बवाल

एक विदेशी पर्यटक से 2 लाख की कमाई

कोरोना महामारी के आने से पहले 2019 में भारत की जीडीपी में टूरिज्म इंडस्ट्री की 7 फीसदी हिस्सेदारी थी. कोरोना की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को बहुत बुरी मार पड़ी है. विदेशी पर्यटकों से सरकार को होने वाली कमाई 75 फीसदी तक कम हो गई.

Advertisement

कमाई तो गिरी ही गिरी, करोड़ों रोजगार भी चले गए. इसी साल फरवरी में लोकसभा में पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया था कि कोरोना की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े 2.15 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है. उन्होंने बताया था कि पहली लहर में 1.42 करोड़, दूसरी लहर में 52 लाख और तीसरी लहर में 18 लाख लोगों की नौकरी चली गई. 

पर्यटन मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, भारत आने वाले एक विदेशी पर्यटक से सरकार को औसतन 2 लाख रुपये की कमाई होती है. 2019 में भारत में 1.09 करोड़ विदेशी पर्यटक यात्रा करने आए थे. इनसे सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की कमाई हुई. 

इसी तरह 2020 में भारत में 27.44 लाख विदेशी पर्यटक आए, जिससे सरकार को 50,136 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 2021 में 14 लाख विदेशी पर्यटक आए थे. वहीं, इस साल फरवरी तक साढ़े 4 लाख विदेशी पर्यटक भारत आ चुके हैं. 2021 और 2022 में सरकार की कमाई का आंकड़ा मौजूद नहीं है. 

ये भी पढ़ें-- 'PM मोदी के प्लेन में स्वीमिंग पूल, नहाते हुए विदेश जाते हैं', अधीर रंजन चौधरी बोले

भारत में टूरिज्म से जुड़ी 5 बड़ी बातें

1. कितने आते हैंः इस साल फरवरी तक भारत में 4.41 लाख विदेशी पर्यटक भारत आ चुके हैं. भारत में 2021 में 14.12 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए थे. इससे पहले 2020 में 2.74 लाख विदेशी पर्यटक आए थे. 

Advertisement

2. कब आते हैंः भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक नवंबर से लेकर मार्च के महीने तक आते हैं. इस समय भारत में सर्दी का मौसम होता है. 2019-20 में नवंबर से मार्च के बीच करीब 48 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए थे.

3. कहां से आते हैंः भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक बांग्लादेश से आते हैं. 2020 में 5.49 लाख पर्यटक बांग्लादेशी थे. इसके बाद अमेरिका है, जहां के 3.94 लाख नागरिकों ने भारत में यात्रा की थी. भारत में एक विदेशी पर्यटक औसतन 25 दिन बिताता है. 

4. क्यों आते हैं: घूमने-फिरने और छुट्टियां मनाने. 2020 में जितने विदेशी पर्यटक भारत आए थे, उनमें से 58% से ज्यादा पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए आए थे. करीब 7% विदेशी नागरिक मेडिकल के लिए भारत आए थे. वहीं, 12% ने कारोबार के सिलसिले में भारत की यात्रा की थी.

5. कितने दिन रुकते हैंः भारत आने वाला हर विदेशी पर्यटक औसतन 25 दिन यहां रुकता है. अमेरिका और कनाडा से आने वाले पर्यटक औसतन 35 दिन भारत में बिताते हैं. वहीं, पश्चिमी यूरोप के पर्यटक 24.4 दिन और पूर्वी यूरोप के पर्यटक 17.9 दिन रुकते हैं. जबकि, पाकिस्तान से आने वाले लोग दो महीने से ज्यादा तक भारत में बिताते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement