Advertisement

PM मोदी बोले- MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू क्यों करते

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने किया. अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • किसानों संग पीएम मोदी का संवाद
  • विपक्ष ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की: PM

कृषि कानूनों पर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों को एमएसपी खत्म नहीं करने का आश्वासन दिया है. मध्य प्रदेश के किसानों से संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने किया. अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते?

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के में धान पर MSP थी 1310 रुपये प्रति क्विंटल. हमारी सरकार प्रति क्विंटल धान पर करीब 1,870 रुपये MSP दे रही है. पिछली सरकार में ज्वार पर MSP थी 1,520 रुपये प्रति क्विंटल. हमारी सरकार ज्वार पर प्रति क्विंटल 2,640 रुपये MSP दे रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये इस बात का सबूत है कि हमारी सरकार MSP समय-समय पर बढ़ाने को कितनी तवज्जो देती है, कितनी गंभीरता से लेती है. MSP बढ़ाने के साथ ही सरकार का जोर इस बात पर भी रहा है कि ज्यादा से ज्यादा अनाज की खरीदारी MSP पर की जाए.

अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने पांच साल में किसानों से लगभग 1,700 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा था. हमारी सरकार ने अपने पांच साल में 3,000 लाख मिट्रिक टन धान किसानों से MSP पर खरीदा है. पिछली सरकार ने अपने पांच साल में करीब पौने चार लाख मिट्रिक टन तिलहन खरीदा था. हमारी सरकार ने अपने पांच साल में 56 लाख मिट्रिक टन से ज्यादा MSP पर खरीदा है. कहां पौने चार लाख और कहां 56 लाख.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए कानून के बाद 6 महीने हो गए हैं, देश में एक भी मंडी बंद नहीं हुई है. फिर क्यों ये झूठ फैलाया जा रहा है? हमारी सरकार APMC को आधुनिक बनाने पर, उनके कंप्यूटरीकरण पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है. फिर ये APMC बंद किए जाने की बात कहां से आ गई. 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों को लेकर तीसरा बहुत बड़ा झूठ चल रहा है फार्मिंग एग्रीमेंट को लेकर. देश में फार्मिंग एग्रीमेंट क्या कोई नई चीज नहीं है. हमारे देश में बरसों से फार्मिंग एग्रीमेंट की व्यवस्था चल रही है. किसानों को सिर्फ मंडियों से बांधकर बीते दशकों में जो पाप किया गया है, ये कृषि सुधार कानून उसका प्रायश्चित कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों से जुड़ा एक और झूठ फैलाया जा रहा है APMC यानि हमारी मंडियों को लेकर. हमने कानून में क्या किया है? हमने कानून में किसानों को आजादी दी है, नया विकल्प दिया है. जो लोग किसानों को न MSP दे सके, न MSP पर ढंग से खरीद सके, वो MSP पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement