Advertisement

Vande Bharat Train: ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें रूट-टाइमिंग समेत सभी डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक और वंदे भारत की सौगात देने जा रहे हैं. ओडिशा को आज (गुरुवार), 18 मई को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. आइए जानते हैं इस ट्रेन की रूट और टाइमिंग.

Vande Bharat Express Train Vande Bharat Express Train
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 मई को पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्‍वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार), 18 मई को दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक तथा कम समय में यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास में तेजी आएगी. 

Advertisement

तय करेगी 500 किलोमीटर की दूरी
इस वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही पश्चिम बंगाल को दूसरी वंदे भारत मिल जाएगी. इससे पहले पश्चिम बंगाल में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये होगी टाइमिंग
गाड़ी संख्या 22895/22896 वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मई से रोजाना यात्रियों की सेवा के लिए पटरियों पर दौड़ेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन पटरियों पर दौड़ेगी. गुरुवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी. ट्रेन हावड़ा से सुबह 6:10 पर रवाना होगी और दोपहर में 12.35 पर पुरी पहुंचेगी. वहीं, वापसी  में ये गाड़ी पुरी से दोपहर 1.50 पर रवाना होगी और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 

बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement