Advertisement

10-12 फरवरी को फ्रांस दौरे पर होंगे PM मोदी, AI एक्शन समिट के लिए मैंक्रों ने किया इनवाइट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा करेंगे. वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. यात्रा का उद्देश्य एआई के वैश्विक इस्तेमाल को बढ़ावा देना और भारत-फ्रांस संबंधों को और बेहतर बनाना है.

इमैनुएल मैक्रों, पीएम मोदी (AFP) इमैनुएल मैक्रों, पीएम मोदी (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आमंत्रण पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा करेंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.

विदेश सचिव विक्रम मिस्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे. उसी शाम को राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. यह रात्रिभोज मशहूर एलिसी पैलेस में होगा, जहां टेक क्षेत्र के कई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अन्य विशेष आमंत्रित सदस्य भी मौजूद होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की ट्रंप से मुलाकात से पहले अमेरिका ने बता दी अपनी 'डिमांड', क्या करेगा भारत?

एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

विक्रम मिस्री ने बताया कि 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस आयोजन का मकसद वैश्विक स्तर पर एआई के बढ़ते प्रभाव और उसके उपयोग को और अधिक सुदृढ़ करना है. इनके अलावा, यह शिखर सम्मेलन एआई प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग और उसकी नैतिकता पर भी विचार-विमर्श करेगा.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह तीसरा उच्च-स्तरीय एआई शिखर सम्मेलन है. इससे पहले 2023 में यूके और 2024 में दक्षिण कोरिया में इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किए गए थे. इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत और फ्रांस के बीच टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप ने अपने दोस्त मोदी का सिरदर्द...', हाथ-पैर बांधकर भेजे गए भारतीयों पर क्या बोला US मीडिया

फ्रांस के बाद अमेरिका यात्रा पर होंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी... प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement