Advertisement

भारत में मई में होगी शेरों की गिनती, World Wildlife Day पर PM मोदी का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की जो विश्व वन्यजीव दिवस पर आयोजित की गई थी. उन्होंने जूनागढ़ में राष्ट्रीय रेफरल केंद्र का शिलान्यास किया, एशियाटिक शेर जनसंख्या आकलन की घोषणा की और अन्य विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. साथ ही, कोयंबटूर में मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन केंद्र की स्थापना की घोषणा की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि 16वीं एशियाटिक शेर की जनसंख्या का आकलन मई में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ में राष्ट्रीय रेफरल केंद्र-वन्यजीव के लिए शिलान्यास किया और रिवर डॉल्फिन्स पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया. इसके अलावा, उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर में मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन के लिए एक रेफरल केंद्र की स्थापना की घोषणा की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान में शेर सफारी का आनंद लिया. इस दौरे पर उनके साथ केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य NBWL सदस्य भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री के रूप में सेवा के समय की बातें याद आ गई!

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एशियाटिक शेर की जनसंख्या में वृद्धि हुई है, और इसमें आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी और महिलाओं का योगदान सराहनीय है. उन्होंने कहा, "गिर आने से मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करते हुए समय की कई यादें ताज़ा हो गई."

सिर्फ गुजरात में पाए जाते हैं एशियाटिक शेर

Advertisement

केंद्र सरकार ने एशियाटिक शेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लायन के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है. एशियाटिक शेर केवल गुजरात में ही पाए जाते हैं और वर्तमान में वे राज्य के नौ जिलों के 53 तालुकों में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले हलचल तेज, PM मोदी और नड्डा के बाद मोहन भागवत जाएंगे बिहार

जूनागढ़ जिले के न्यू पीपल्या में 20.24 हेक्टेयर भूमि पर राष्ट्रीय रेफरल केंद्र की स्थापना के साथ-साथ एक आधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है. पीएम मोदी की गुजरात यात्रा के दौरान उन्होंने गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जामनगर की रिलायंस रिफाइनरी में स्थित वन्यजीव केंद्र वंतारा का दौरा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement