Advertisement

PM मोदी ने कर्नाटक में गिनाए डबल इंजन की सरकार के फायदे, कई प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मिशन साउथ पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्य के यादगिर में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है. अब देश अगले 25 सालों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है.

कर्नाटक के यादगिर में लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो-एजेंसी) कर्नाटक के यादगिर में लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो-एजेंसी)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के यादगिर जिले में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री बरवराज बोम्मई भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए. पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिर और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है. सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है.

Advertisement

पीएम ने गुरुवार को नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर-विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर कर्नाटक के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है वो सराहनीय है. अब देश अगले 25 सालों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है. ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने यादगिर सहित देश के 100 से अधिक जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरु किया. हमने इन जिलों में सुशासन पर बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया. डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यहां की दालें देश भर में पहुंचती हैं. पिछले 7-8 सालों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को ​कम किया है तो इसमें उत्तर कर्नाटक के किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. केंद्र सरकार ने भी इन 8 साल में किसानों से 80 गुना दाल MSP पर खरीदी है. 2014 से पहले ​दाल के लिए किसानों को 100 करोड़ रुपए मिलते थे तो वहीं हमारी सरकार ने दाल किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में दशकों तक करोड़ों छोटे किसान भी हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, सरकारी नीतियों में उनका ध्यान तक नहीं रखा गया. आज यही छोटा किसान देश की कृषि नीति की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 3.5 साल पहले जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था, तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल कनेक्शन था. आज देश में लगभग 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement