Advertisement

PM मोदी ने कैडेट्स, कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, कहा- आपके कदम-ताल देश में भरते हैं जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कैडेट और कलाकारों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने वाकई बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. मास्क, कोरोना टेस्ट, दो गज दूरी, ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इसके बावजूद भी आपके उत्साह, आपकी उमंग में कोई कमी नजर नहीं आती है. पीएम ने कैडेट्स और कलाकारों से कहा कि राजपथ पर जब आप जोश के साथ कदम-ताल करते हैं तो हर देशवासी उत्साह से भर जाता है.

गणतंत्र दिवस परेड से पहले PM मोदी ने कैडेट्स, कलाकारों से की बात गणतंत्र दिवस परेड से पहले PM मोदी ने कैडेट्स, कलाकारों से की बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • कैडेट्स, कलाकारों से प्रधानमंत्री ने की बात
  • परेड में हिस्सा लेने वालों को बढ़ाया उत्साह
  • 'परेड भारत की महान सांस्कृतिक पहचान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कैडेट और कलाकारों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने वाकई बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. मास्क, कोरोना टेस्ट, दो गज की दूरी, ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इसके बावजूद भी आपके उत्साह, आपकी उमंग में कोई कमी नजर नहीं आती है. पीएम ने कैडेट्स और कलाकारों से कहा कि राजपथ पर जब आप जोश के साथ कदम-ताल करते हैं तो हर देशवासी उत्साह से भर जाता है.

Advertisement

परेड में शामिल होने वाले कैडेट और कलाकारों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ पर जब आप जोश के साथ कदम-ताल करते हैं तो हर देशवासी उत्साह से भर जाता है. जब आप भारत की समृद्ध कला, संस्कृति, परंपरा और विरासत की झांकी दिखाते हैं तो हर देशवासी का माथा गौरव से ऊंचा हो जाता है.

पीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड भारत की महान सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत के साथ ही, हमारी सामरिक ताकत को भी नमन करती है. ये परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को जीवंत करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है.

पीएम ने कलाकारों से की बात

देखें: आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस वर्ष गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व भी है. इसी वर्ष हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्मजयंती भी बना रहे हैं. अब देश ने यह तय किया है कि नेताजी के जन्म दिवस को हम पराक्रम दिवस के रूप में मनाएंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का अवसर नहीं मिला. लेकिन हमें देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पित करने का अवसर जरूर दिया है. हम देश को मजबूत बनाने के लिए जो कर सकते हैं, वो करते ही रहना चाहिए. भारत आत्मनिर्भर किसी के कहने भर से नहीं होगा, बल्कि आप जैसे युवा साथियों के करने से ही होगा. आप ये तब और ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके पास जरूरी स्किल सेट होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement