Advertisement

इस महीने 4 बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लेंगे PM मोदी, जिनपिंग से होगा सामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लेंगे. इन सभी बैठकों में उनका सामना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • इस महीने चार अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
  • चारों बैठकों में शी जिनपिंग से सामना संभव

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक्टिव रहे हैं. नवंबर के महीने में भी पीएम मोदी वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. खास बात ये होगी कि इस दौरान उनका सामना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हो सकता है. 

इन बैठकों में एससीओ समिट, एशियन समिट, ब्रिक्स समिट और जी-20 समिट की अहम मीटिंग शामिल हैं, जो इस बार कोरोना संकट के कारण वर्चुअल स्तर पर हो रही हैं.

कब होगी कौन-सी बैठक?
•    10 नवंबर: SCO समिट की इस बैठक में सभी देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस बैठक का आयोजन रूस द्वारा किया जा रहा है, जो SCO का प्रमुख है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV   

•    13-15 नवंबर: एशियन समिट की बैठक में इस बार भारत बतौर मेहमान हिस्सा लेगा. इस साल की प्रमुखता वियतनाम कर रहा है, जिसने भारत को न्योता भेजा है. इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, जापान, साउथ कोरिया, रूस, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

•    17 नवंबर: रुस द्वारा ब्रिक्स देशों की समिट का आयोजन किया जाना है. 

•    21-22 नवंबर: सऊदी अरब द्वारा जी-20 बैठक का आयोजन, जो वर्चुअल तौर पर होगी.

इन ग्रुप बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली के प्रधानमंत्री कोंते के साथ द्विपक्षीय समिट में हिस्सा लेना है. साथ ही 30 नवंबर को भी SCO समिट से जुड़ी एक बैठक होनी है, हालांकि इसमें पीएम मोदी शामिल नहीं होंगे बल्कि भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि हिस्सा लेगा.

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी विवाद के बाद ये पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने होंगे. अबतक दोनों देशों के बीच सैन्य लेवल और डिप्लोमेटिक लेवल पर बातें होती रही हैं. हालांकि, सार्वजनिक बैठकों से इतर क्या दोनों देशों के नेता आपस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे इसका कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement