Advertisement

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे

aajtak.in | केदारनाथ | 21 अक्टूबर 2022, 2:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. उन्होंने बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. इसके बाद PM गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया. इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए. पीएम मोदी ने इसके बाद केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. इसके बाद वे बद्रीनाथ पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की. 

2:22 PM (2 वर्ष पहले)

तो अब तक यहां वैक्सीन नहीं आती- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले देश के विकास में जिनके योगदान को महत्व नहीं दिया गया. हमने उन्हीं को साथ लेकर प्रगति के महान लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लिया. एक संवेदनशील सरकार, गरीबों का दुख-दर्द समझने वाली सरकार कैसे काम करती है, आज देश के हर कोने में लोग अनुभव कर रहे हैं. कोराना काल में जब वैक्सीन लगवाने की बारी आई, अगर पहले की सरकारें होती, तो शायद अभी तक वैक्सीन यहां तक नहीं आता. 
 

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

सरकार ने समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए, उत्तराखंड को और देश-विदेश के हर श्रद्धालु को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. गुरुओं की कृपा बनी रहे, बाबा केदार की कृपा बनी रहे, बद्री विशाल की कृपा बनी रहे, हमारे सभी श्रमिक साथियों को भी शक्ति मिले, यही प्रार्थना करते हैं. अयोध्या में इतना भव्य राममंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विन्ध्याचल देवी के कॉरिडोर तक, भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है. 

पीएम ने कहा कि पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया. पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा कि विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन भारत में इस प्रकार के काम को हेय दृष्टि से देखा जाता था. आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं. वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमें जीवंत बनाए रखते हैं. 

2:17 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं. पहला अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास करना. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मैंने लाल किले पर एक अपील की थी, ये आह्वान हैं गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्ति का. क्योंकि आजादी के इतने वर्षों बाद भी, हमारे देश को गुलामी की मानसिकता ने ऐसा जकड़ा हुआ है कि प्रगति का कुछ कार्य कुछ लोगों को अपराध की तरह लगता है. 

Advertisement
2:17 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने जनसभा को किया संबोधित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने बद्रीनाथ के पास माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बद्री विशाल जी के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया. माणा गांव, भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है. लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव, देश का पहला गांव है.

11:48 AM (2 वर्ष पहले)

केदारनाथ में पीएम मोदी ने श्रमिकों से किया संवाद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बद्रीनाथ में आने से पहले पीएम मोदी ने  केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में लगे श्रमिकों से संवाद किया.  

11:46 AM (2 वर्ष पहले)

बद्रीनाथ में की पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
11:35 AM (2 वर्ष पहले)

बद्रीनाथ पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचे. यहां वे पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वे कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं. 

 

10:57 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

PM मोदी ने हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट समेत 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, देखिए प्रोजेक्ट्स की लिस्ट

Advertisement
10:42 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बद्रीनाथ हुए रवाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए. यहां वे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. 

9:17 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का किया दौरा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का भी दौरा किया.

8:54 AM (2 वर्ष पहले)

खास ड्रेस में दिखे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी. इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है. पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी. 

 

 

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:41 AM (2 वर्ष पहले)

केदारनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
8:20 AM (2 वर्ष पहले)

पिछले एक साल में 41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है. 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं, जबकि 14 लाख केदारनाथ. वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है. 

 

 

8:13 AM (2 वर्ष पहले)

केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वहीं, मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भी पीएम मोदी की यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव PM के स्वागत के लिए तैयार!

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. शुक्रवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे. भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह सीमांत गांव माणा के लोगों को संबोधित भी करेंगे. माणा गांव के लोगों  में मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है. 

7:46 AM (2 वर्ष पहले)

देहरादून पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. वे यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. (इनपुट- अंकित शर्मा)

 

7:42 AM (2 वर्ष पहले)

करीब 3400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रोपवे जैसे इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं- माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B) शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 3400 करोड़ से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
7:42 AM (2 वर्ष पहले)

गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा रोपवे 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों जगहों के बीच आने-जाने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा, जबकि अभी करीब 6 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा. यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है. यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा.
 

7:41 AM (2 वर्ष पहले)

कैसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. वे इसके बाद 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे. उसके बाद पीएम सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बद्रीनाथ जाएंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक के बाद करीब 12.30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे.