Advertisement

Mann Ki Baat: 'मन की बात' में PM मोदी ने पूछे देशभर के म्यूजियम से जुड़े 7 सवाल

Mann Ki Baat 88th Episode: हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 88वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय की चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • पीएम मोदी ने लोगों से की सवालों के जवाब देने की अपील
  • हर महीने के आखिरी रविवार को देश को संबोधित करते हैं पीएम मोदी

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 88वें एपिसोड को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश को एक 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' मिला है. इसे देश के लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह गर्व की बात है कि हम पीएम के योगदान को याद कर रहे हैं, देश के युवाओं को उनसे जोड़ रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय का जिक्र करते हुए गुरुग्राम में रहने वाले सार्थक का का नाम लिया. पीएम मोदी ने बताया कि सार्थक प्रधानमंत्री संग्रहालय देखकर आए हैं. उन्होंने नमो ऐप पर लिखा है कि वे बरसों से न्यूज चैनल देखते हैं, सोशल मीडिया से भी कनेक्टेड हैं. उन्हें लगता था कि उनकE जनरल नॉलेज काफी अच्छा है. लेकिन जब वे पीएम संग्रहालय गए तो उन्हें पता चला कि वे कई चीजों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि सार्थक ने लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि मोरारजी भाई पहले प्रशासनिक सेवा में थे. उन्हें संग्राहालय में महात्मा गांधी, जेपी नारायण और हमारे पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में भी ज्ञानवर्धक जानकारी मिली. प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास को लेकर हमारे देश के लोगों की जिज्ञासा काफी बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने देशभर से जुड़े म्यूजियम के बारे में सवाल किए. पीएम मोदी ने #MuseumQuiz का उपयोग करके नमो ऐप और सोशल मीडिया पर सवालों के जवाब देने की अपील की.

Advertisement

पीएम मोदी ने पूछे ये 7 सवाल

1. किस शहर में एक रेल म्यूजियम है. जहां 45 साल से लोग भारतीय रेल की विरासत देख रहे हैं.

2. मुंबई में कौन सा म्यूजिमय हैं, जहां करंसी का इवोल्यूशन देखने को मिलता है. यहां 6वीं शताब्दी के सिक्कों के साथ ई मनी भी मौजूद है.

3. विरासत-ए-खालसा किस म्यूजियम से जुड़ा है. यह म्यूजियम पंजाब के किस शहर में मौजूद है.

4. देश का एक मात्र काइट म्यूजिमय कहां है. यहां रखी सबसे बड़ी पतंग का आकार 22 गुणा 16 फीट है. 

5. भारत में डाक टिकट से जुड़ा नेशनल म्यूजियम कहां है.

6. गुलशन महल नाम की इमारत में कौन सा म्यूजियम है.

7. भारत के टेक्सटाइल से जुड़ी विरासत को सेलिब्रेट करता है.

वैदिक गणित की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने एक श्लोक का जिक्र करते हुए गणित विषय की चर्चा की. उन्होंने कहा,'यत किंचित वस्तु तत सर्वं, गणितेन बिना नहि! अर्था इस संसार में जो कुछ भी है, सब गणित पर आधारित है. कोलकाता के गौरव टेकरीवाल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गौरव पिछले 2 ढाई दशक से वैदिक गणित के मूवमेंट को समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने इससे योग को जोड़ा है, जिससे बच्चे आंख बंद कर भी केलकुलेशन कर सकते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सभी माता-पिता को अपने बच्चों को वैदिक गणित जरूर सिखाना चाहिए. इससे उनके मन में गणित के प्रति बना डर निकलेगा.

Advertisement

गिनाए कैशलेस पैमेंट के फायदे

कैशलेस पैमेंट के फायदे बताते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली की 2 बहनों सागरिका और प्रेक्षा का जिक्र किया. दोनों ने दिल्ली में एक पूरे दिन कैशलेस पैमेंट करने का फैसला किया. पीएम मोदी ने आगे बताया कि दिनभर उन्हें कही भी डिजिटल पैमेंट करने में परेशानी नहीं हुई. उन्होंने गाजियाबाद की आनंदिता त्रिपाठी के ट्रैवल का जिक्र करते हुए कहा कि आनंदिता को अपने सफर के दौरान कहीं भी कैश का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी.

बता दें कि हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हैं. इससे पहले पिछले महीने 27 मार्च को पीएम मोदी ने मन की बात के 87वें एपिसोड को संबोधित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement