Advertisement

'नारी शक्ति की ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है..', Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के 99वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए सुझाव भी मांगे. इस दौरान उन्होंने अंगदान करने वाले कई लोगों से बात की और लोगों को इसके महत्व के बारे में बताया.

'मन की बात' कार्यक्रम का यह 99वां एपिसोड था 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 99वां एपिसोड था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए संबोधित किया. यह मन की बात कार्यक्रम का 99वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज इस चर्चा को शुरू करते हुए मन-मस्तिष्क में कितने ही भाव उमड़ रहे हैं. हमारा और आपका ‘मन की बात’ का ये साथ, अपने 99वें पायदान पर आ पहुँचा है.

Advertisement

 प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. उन्होंने कहा, '‘मन की बात’ में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं.हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए, लोग, अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते. इसलिए तो हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएँ सुनाई जाती है.'

अंगदान का किया जिक्र

ऑर्गन डोनेशन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में अंगदान के प्रति देश में जागरूकता बढ़ रही. उन्होंने कहा, 'संतोष की बात है कि आज देश में Organ Donation के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. साल 2013 में, हमारे देश में, Organ Donation के 5 हजार से भी कम cases थे, लेकिन 2022 में, ये संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गई है. Organ Donation करने वाले व्यक्तियों ने, उनके परिवार ने, वाकई, बहुत पुण्य का काम किया है.साथियो, आधुनिक Medical Science के इस दौर में Organ Donation, किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है | कहते हैं, जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है.'

Advertisement

Elephant Whisperers ने किया देश का नाम रोशन
 नवरात्रि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने सोशल मीडिया पर, एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव जी को जरुर देखा होगा. सुरेखा जी, एक और कीर्तिमान बनाते हुये वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं.इसी महीने, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंज़ाल्विस उनकी Documentary ‘Elephant Whisperers’ ने Oscar जीतकर देश का नाम रोशन किया है.'

नारी शक्ति का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'देश के लिए एक और उपलब्धि Bhabha Atomic Reseach Centre की Scientist, बहन ज्योतिर्मयी मोहंती जी ने भी हासिल की है, जिन्हें Chemistry और Chemical Engineering की field में IUPAC का विशेष award मिला है. इस वर्ष की शुरुआत में ही भारत की Under-19 महिला क्रिकेट टीम ने T-20 World cup जीतकर नया इतिहास रचा.' इस दौरान पीएम मोदी ने सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी captain शिवा चौहान, ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी, NDRF के दस्ते में तुर्की गई महिला दस्ते और नागालैंड की दो महिला विधायकों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति की ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भारत, Solar energy के क्षेत्र में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में समय के साथ, स्थिति-परिस्थितियों के अनुसार, अनेक परम्पराएँ विकसित होती हैं | यही परम्पराएँ, हमारी संस्कृति का सामर्थ्य बढ़ाती हैं और उसे नित्य नूतन प्राणशक्ति भी देती हैं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement