Advertisement

PM मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के लिए चादर भेंट की, अल्पसंख्यक मोर्चा ले जाएगा अजमेर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें एक "चादर" भेंट की, जिसे सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा. 

पीएम मोदी ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से की मुलाकात, अजमेर दरगाह के लिए भेजी चादर पीएम मोदी ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से की मुलाकात, अजमेर दरगाह के लिए भेजी चादर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेंट की हैं. इस चादर को 13 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पेश किया जाएगा. पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर शेयर की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें एक "चादर" भेंट की, जिसे सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा.

Advertisement

 

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा." बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement