Advertisement

Twitter पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन तक पहुंची

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाने वाले नेताओं की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं, जो साफ़ तौर पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता की तरफ इशारा कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की धाक!
  • ट्विटर पर सात करोड़ लोगों ने किया फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोक​प्रिय नेता हैं. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की कड़ी में अब पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर 70 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाने वाले नेताओं की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. जोकि साफ़ तौर पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता की तरफ इशारा कर रही है.

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद पीएम मोदी का नाम लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे उपर चला गया. हालांकि पीएम मोदी से पहले ये खिताब ट्रंप के नाम दर्ज था.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट को 88.7 मिलियन यानी कि 8 करोड़ 87 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. उस दौरान दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर थे. पीएम मोदी को 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. जोकि अब बढ़कर 70 मिलियन यानी कि सात करोड़ पार कर गयी है.

 

 

इससे पहले साल 2020 में भी पीएम मोदी अगस्त से अक्टूबर के बीच ट्विटर, यूट्यूब, गूगल सर्च सबके ट्रेडिंग चार्ट पर टॉप पर रहे हैं. ऐसे में एक स्टडी के अनुसार इस दौरान उनकी ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये आंकी गयी थी.  यह ब्रैंड वैल्यू सोशल मीडिया के एंगेजमेंट और फॉलोअर्स के आधार पर तैयार की जाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement