Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच भूटान जाएंगे पीएम मोदी, गुरुवार को होंगे रवाना

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 मार्च को भूटान दौरे पर जाएंगे. बीते हफ्ते ही भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भारत यात्रा पर आए थे और उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात के अलावा उद्योग जगत के प्रमुखों से मुलाकात की थी. 

भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 22 मार्च तक भूटान की राजकीय यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और भूटान "एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना में निहित है." बयान में कहा गया है कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की 'पड़ोसी पहले नीति' पर जोर देने के अनुरूप है.

Advertisement

अपनी भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा महामहिम जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे.अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने भूटानी समकक्ष शेरिंग टोबगे से भी बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें: 'इंडिया की दोस्ती की वजह से ही हुआ संभव', India Today Conclave में भूटान के पीएम ने भारत को कहा-'थैंक्यू'

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत और भूटान एक अनूठी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना में निहित है. हमारी साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध हमारे असाधारण संबंधों में गहराई और जीवंतता जोड़ते हैं. यह यात्रा दोनों पक्षों के द्विपक्षीय हितों और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और हमारे लोगों के लाभ के लिए हमारी अनुकरणीय साझेदारी को विस्तारित करने का अवसर प्रदान करेगी.'

Advertisement

पिछले हफ्ते ही भारत आए थे टोबगे

आपको बता दें कि भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले हफ्ते ही अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत भारत पहुंचे थे.जनवरी में ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था और इस पद पर आसीन होने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा थी. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  और प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें भी कीं थी.

यह भी पढ़ें: भूटान के बाद अब इस देश ने भी लगा दी एंट्री फीस, भारतीयों को झटका!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement